IPL 2025: आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस की टीम पर संकट के बादल छा गए हैं. टीम के कप्तान शुभमन गिल पिछले मैच में फील्डिंग करने में नाकाम रहे थे. अब उनकी इंजरी पर बड़ा अपडेट देखने को मिल रहा है. टीम के निदेशक ने उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. गिल इस सीजन शानदार बैटिंग करते नजर आए हैं, उनकी इंजरी टीम के लिए बड़ी समस्या बन सकती है.
शुभमन गिल के कहां लगी चोट
राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते शुभमन गिल फील्डिंग नहीं कर सके थे. गुजरात की टीम अपना अगला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ 2 मई को खेलने उतरेगी. इससे पहले प्रैक्टिस में शुभमन गिल की फिटनेस को चेक किया जाएगा. टीम के निदेशक विक्रम सोलंकी ने गिल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
क्या बोले विक्रम सोलंकी?
विक्रम सोलंकी ने गिल पर अपडेट देते हुए कहा, ‘उनकी फिटनेस को लेकर बताऊं तो पीठ में थोड़ा खिंचाव है. इसके प्रति हम अलर्ट रहने की कोशिश कर रहे हैं. वह ट्रेनिंग पर होंगे तो हम उनकी स्थिति पर नजर रखेंगे. हमें भरोसा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.’
ये भी पढ़ें… RR vs MI: आंधी-तूफान मुंबई के लिए वरदान… खत्म किया 13 साल का सूखा, जयपुर में लगाया जीत का छक्का
शानदार फॉर्म में गुजरात
गुजरात टाइटंस इस सीजन शानदार प्रदर्शन करती नजर आई है. लेकिन टीम को पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. गिल ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की चकाचौंध में गिल की पारी फीकी नजर आई. पाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम चौथे स्थान पर काबिज है. प्लेऑफ के लिहाज से टीम को अगले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. जिसके बाद टीम के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो सकती है.