MI vs GT: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कमबैक ने दहशत फैला दी थी. टीम ने जीत का छक्का लगाकर प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे पहुंची थी. लेकिन गुजरात टाइटंस ने मुंबई के विजयरथ को रोक दिया है. गुजरात ने शानदार बॉलिंग और फिर बेहतरीन बैटिंग के दम पर मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया. हालांकि, बारिश के चलते लक्ष्य और ओवर्स कम हो गए थे. गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की दरकार थी.
मुंबई की बैटिंग में हालत पतली
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात की तरफ से वानखेड़े में कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. सूर्यकुमार यादव की 35 रन और विल जैक्स के 53 रन की पारियों की बदौलत मुंबई की टीम ने गुजरात के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा. गुजरात के सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला, केवल साई किशोर के नाम 2 विकेट आए.
बारिश मुंबई के लिए बनी विलेन
मुंबई टीम के लिए बारिश विलेन साबित हुई. लो स्कोरिंग थ्रिलर में मुंबई की शुरुआत शानदार थी, डीएलएस के हिसाब से शुरुआत में गुजरात काफी पीछे नजर आई. लेकिन शुभमन गिल ने पारी को संभाले रखा और क्रीज पर जमे हुए थे. मुंबई के पेसर्स फिर एक बार गेम में आए और बुमराह ने गिल का विकेट लेकर मैच में जान डाल दी. दूसरी तरफ से अश्विनी कुमार ने बटलर और राशिद खान को आउट किया. ट्रेंट बोल्ट ने साई सुदर्शन और रदरफोर्ड जैसे अहम विकेट झटके और मुंबई को कमबैक करा दिया था.
ये भी पढे़ं… अंडर-15 में एक्शन में दिखेगा ‘जूनियर रोनाल्डो’, फुटबॉल स्टार का सीना चौड़ा, कहा- मुझे गर्व है…
2 ओवर में चाहिए थे 24 रन
बारिश ने 18वें ओवर में एक बार फिर दस्तक दी. डीएलएस के हिसाब से मुंबई आगे थी, यदि बारिश बंद नहीं होती तो मुकाबला मुंबई के पक्ष में होता. लेकिन बारिश रुकी और नया लक्ष्य 147 किया गया. 6 गेंद में गुजरात को 15 रन की दरकार थी. जेराल्ड कोइट्जे के छक्के और तेवतिया के चौके ने मैच बना दिया था. दीपक चाहर की नो बॉल ने गुजरात का काम आसान कर दिया. हालांकि, पांचवी गेंद डॉट थी क्योंकि कोइट्जे अपना विकेट गंवा बैठे. आखिरी गेंद पर गुजरात जीत से 1 रन दूर थी और अरशद खान शॉट लगाते ही दौड़ पड़े. हार्दिक ने डायरेक्ट हिट मिस किया, मुंबई के हाथ से जीत फिसल गई.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

