Sports

गुजरात के इस गेंदबाज के सामने ढेर हुई LSG की पूरी टीम, अकेले दम पर जिता ले गया मैच| Hindi News



LSG vs GT Match: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 57वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीता और मैच भी. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक छोटा स्कोर बनाया था, लेकिन टीम के एक जादुई गेंदबाज ने इस टारगेट को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए पहाड़ जैसा बना दिया. इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. 
गुजरात टाइटंस की जीत का हीरो
गुजरात टाइटंस (GT) को इस मुकाबले में बाजी मारने के लिए 145 रन के लक्ष्य को बचाना था. टीम के लिए ये काम टी20 के सफल गेंदबाजों में से एक राशिद खान (Rashid Khan) ने किया. राशिद खान की जादुई गेंदबाजी के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पूरी टीम फेल रही. राशिद खान (Rashid Khan) ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और टीम को सीजन की 9वीं जीत दिलाई. राशिद (Rashid Khan) ने लखनऊ (LSG) के खिलाफ 3.5 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान और दीपक हुड्डा को अपना शिकार बनाया.
गुजरात ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई 
गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल में पहली बार खेल रही है. गुजरात टाइटंस (GT) अपने पहले ही सीजन में सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) ने अभी तक 12 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात टाइटंस (GT) को पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच में टीम ने शानदार वापसी की. 
ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला
गुजरात टाइटंस (GT) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे. टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने 47 गेंदों में 61 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर ने 24 गेंदों में 26 रन बनाए. राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर नाबार रहे. 145 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुरू से ही विकेट गंवाए. टीम ने 13.5 ओवर ही बल्लेबाजी की और 82 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ये चौथी हार रही. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

नवरात्रि से पहले खुशखबरी! मिर्जापुर में दूध, दही से लेकर घी तक सस्ता, सरकार ने जेब पर से घटाया बोझ, GST कटौती से जनता गदगद

Last Updated:September 23, 2025, 22:04 ISTMirzapur News: मिर्जापुर में केंद्र सरकार द्वारा दूध, दही और घी जैसी रोजमर्रा…

Centre to introduce model state cinema regulations and boost film sector, says Minister at 71st National Film Awards
Top StoriesSep 23, 2025

केंद्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय सिनेमा नियमों का प्रस्ताव और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की घोषणा : मंत्री ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कहा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश की फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक श्रृंखला की…

Scroll to Top