Sports

Gujarat Titans wicketkeeper batter wriddhiman saha flop show continues in IPL 2023 team india | IPL 2023: खत्म हुआ इस भारतीय का क्रिकेट करियर, IPL के तुरंत बाद ही करेगा संन्यास का ऐलान!



Team India: आईपीएल 2023 के खेले गए 44वें मैच में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर हुई. इस मैच में अभी तक खेले गए सभी मैचों में फ्लॉप रहे इस खिलाड़ी का बल्ला फिर फ्लॉप रहा. इस सीजन में लगातार फ्लॉप चल रहे इस खिलाड़ी के करियर पर अब तलवार लटकने लगी है. उनके इंटरनेशनल करियर पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. आईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना बेहद ही मुश्किल है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
संन्यास लेगा ये भारतीय क्रिकेटर! 
आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के लिए यह सीजन अभी तक बेहतरीन रहा है. टीम ने खेले 8 मैचों में से 6 मुकाबले जीत लिए हैं. इस बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इस सीजन में अभी तक खेले 9 मैचों में उनके बल्ले से मात्र 151 रन ही निकले हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है. उनके बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला है. ऐसे में उनके आगामी करियर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर उनका आने वाले समय में भी ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो जल्द संन्यास लेने की नौबत आ सकती है.
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर 
बता दें कि ऋद्धिमान साहा को भारतीय टीम में भी पिछले कई सालों से मौका नहीं मिला है. वह भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे. 3 दिसंबर 2021 को उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम के किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है. वहीं, वनडे की बात करें तो आखिरी बात उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था. 
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर 
ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में अभी तक 149 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 128.42 की स्ट्राइक रेट से 2517 रन हैं. इतने ही आईपीएल मैचों में उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए साहा ने 40 टेस्ट मैच की 56 पारियों में 1353 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. इसके आलावा वनडे में उनके नाम 9 मैचों में मात्र 41 रन हैं.



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top