नई दिल्ली: 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या के लिए एक बार भी मुश्किलें बढ़ गई है. आईपीएल के आगाज से पहले हार्दिक पांड्या की फिटनेस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान आईपीएल 2022 में खेलेंगे या नहीं अब ये फैसला बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) लेगी. फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी मिलेगी, टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं तो उनका आईपीएल में खेलना काफी मुश्किल हो सकता है. अगले 2 दिन हार्दिक के लिए काफी अहम होने वाले है.
हार्दिक के IPL में खेलने पर सस्पेंस
हार्दिक पांड्या बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी में पहुंचे हैं जहां वह अगले दो दिन में फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे ताकि आगामी आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी के लिए हरी झंडी मिल जाए. लेकिन हार्दिक एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते तो वह आईपीएल का पूरा सीजन भी मिस कर सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हार्दिक अगले दो दिन तक एनसीए में होंगे और विभिन्न फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे. वह केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है.’ पिछले साल श्रेयस अय्यर भी कंधे की चोट के बाद आईपीएल में खेलने से पहले फिटनेस परीक्षण के लिये उपस्थित हुए थे.’
जमकर कर रहे अब तैयारी
दरअसल हार्दिक फिटनेस के चलते गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे और इसलिए उन्हें टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर जगह मिल रही थी. लेकिन ये खिलाड़ी बैटिंग भी खराब ही कर रहा था. इसलिए खुद हार्दिक ने अब एक बड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई से कहा कि उन्हें फिटनेस में वापस लौटने के लिए कुछ समय की जरूरत है. लेकिन अब खबरों के अनुसार हार्दिक बैटिंग और फिल्डिंग के लिए फिट माने जा रहे हैं, उनकी बॉलिंग पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. हालांकि गुजरात टाइटन्स की टीम ने यह साफ कर दिया है कि फ्रेंचाइजी उन्हें सिर्फ बल्लेबाज़ के तौर पर देख रही है.
बतौर बल्लेबाज खेल सकते है पांड्या
गुजरात टाइटन्स की टीम 28 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. एनसीए परीक्षण के दौरान सबसे दिलचस्प पहलू ये होगा कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को लीग में अपनी टीम के लिये पूरी तरह से कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की मंजूरी मिलती है या नहीं. हार्दिक पांड्या 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही पीठ की सर्जरी कराई थी, तब से ही हार्दिक बॉलिंग फिटनेस हासिल नहीं कर पा रहे है. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में भी उनको गेंदबाजी करते नहीं देखा गया था. ऐसे में उन्हें गेंदबाजी के लिए इजाजत मिलना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है.
रामपुर के घने जंगलों में लगता है अनोखा मेला, हजारों लोगों की उमड़ती है भीड़, मुगल काल से जुड़ा है इतिहास
Last Updated:December 20, 2025, 11:25 ISTRampur News: रामपुर के पीपली वन में हर शनिवार लगने वाला मां बाल…

