Sports

Gujarat Titans Bowler Josh Little to leave IPL 2023 for national duty | IPL 2023 के बीच इस बड़े मैच विनर खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, अचानक लीग से हुआ बाहर



IPL 2023 Gujurat Titans: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujurat Titans) के लिए आईपीएल 2023 अभी तक काफी शानदार रहा है. टीम इस समय प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. इसी बीच टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. गुजरात टाइटंस का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी आने वाले कुछ मैचों से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी इंटरनेशनल ड्यूटी के चलते घर लौटने जा रहा है. हालांकि कुछ मैचों के बाद ये खिलाड़ी एक बार फिर टीम के साथ जुड़ जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 के बीच इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार खिलाड़ी जोश लिटिल (Josh Little) लीग को बीच में छोड़कर वापस अपने देश जा रहे हैं.  9 मई से आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. जोश लिटिल (Josh Little) को आयरलैंड की टीम में शामिल किया गया है, ऐसे में वह कम से कम तीन आईपीएल मैचों से बाहर रह सकते हैं. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच यह सीरीज 9 से 14 मई के बीच खेली जानी है. इस बीच गुजरात टाइटंस को एक ही मैच खेलना है, मगर जोशु लिटिल 7 और 15 मई को होने वाले मैच से भी ट्रेवलिंग के चलते बाहर रह सकते हैं.
ऑक्शन में मालामाल हुए जोश लिटिल
आयरलैंड के स्टार खिलाड़ी जोश लिटिल (Josh Little) ने आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रचा था. वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी थे. आईपीएल 2023 ऑक्शन में उन्हें मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस टीम ने 4.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 50 लाख रुपये ही था.
आयरलैंड को जिताए कई मैच
23 साल के जोश लिटिल (Josh Little) ने अपने दम पर आयरलैंड टीम को कई मैच जिताए हैं. 23 साल का ये खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सभी के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहा है. जोशुआ ने अब तक आयरलैंड के लिए 25 वनडे मैचों में 38 विकेट लिए, जबकि 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 62 विकेट दर्ज हैं. जोश लिटिल (Josh Little) ने आईपीएल में अब तक 8 मैच में 6 विकेट चटकाए हैं.
जरूर पढ़ें



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top