KKR vs GT, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार(29 अप्रैल) को दो मैच खेले गए. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को उसी के घर में 7 विकेट से मात दे दी. इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
छक्का लगाकर विजय शंकर ने दिलाई जीत
गुजरात टाइटंस के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने शानदार मैच विनिंग पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 24 गेंदों में 51 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के ठोके. इनके अलावा डेविड मिलर भी 18 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए, जबकि ओपनिंग करने आए शुभमन गिल अर्धशतक ने मात्र 1 रन से चूक गए. उन्होंने 49 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा ने 10 रन बनाए.
केकेआर के गुरबाज चमके
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने गुजरात को 180 रनों का लक्ष्य दिया था. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए. उन्होंने 39 गेंदों में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 34 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजी को छोड़कर टीम का कोई खिलाड़ी बड़े रन बनाने में नाकाम रहा.
शमी की अच्छी गेंदबाजी
गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट भी लिए. इनके अलावा नूर अहमद और जोशुआ लिटिल को 1-1 विकेट मिला. कोलकाता की बात करें, तो उनकी तरफ से कुछ खासा गेंदबाजी नहीं हुई. सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 42 रन लुटा दिए. सुयश शर्मा ने भी 4 ओवर में 37 रन दिए, जबकि कप्तान नीतीश राणा ने 5 गेंदों में 14 रन दिए.
Tamil Nadu govt moves SC against President’s withholding of assent for NEET exemption bill
“Examination is something quite different from education, but in the name of raising the standard of education, they…

