Sports

gujarat titans beat sunrisers hyderabad by 7 wickets registered hat trick of wins srh 4th defeat in ipl 2025 | GT vs SRH: सिराज की धार… फिर गिल-सुंदर का प्रहार, गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद की चौथी हार



GT vs SRH IPL 2025 Highlights: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. सीजन के 19वें मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से धूल चटाई. हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है. गुजरात की टीम इस जीत के साथ ही 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद सबसे फिसड्डी है. गुजरात ने पहले बॉलिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन पर ही रोक दिया, जिसके बाद शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बैटिंग से गुजरात की 16.4 ओवर में ही 153 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की.
सिराज ने बरपाया कहर
टॉस जीतकर गुजरात का पहले गेंदबाजी का फैसला उसके बॉलर्स ने सही साबित किया. मोहम्मद सिराज और साई किशोर ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए उसकी पारी 152 रन से आगे नहीं बढ़ने दी. सिराज ने 4 विकेट लिए, जबकि साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले. हैदराबाद का विस्फोटक टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप रहा. अभिषेक शर्मा (18), ट्रेविस हेड (8), ईशान किशन (17) सस्ते में निपट गए. नीतीश रेड्डी (31), हेनरिक क्लासेन (27) ने अच्छे शॉट्स जरूर लगे, लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सके. कप्तान कमिंस के नाबाद 22 रनों से हैदराबाद ने 150 रन का आंकड़ा छुआ, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
गिल-सुंदर के बाद गरजे रदरफोर्ड
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने आसानी से जीत हासिल कर ली. शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि 16 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 61 रन और वॉशिंगटन सुन्दर की 49 रन की पारी ने टीम की नैया पारी लगाई. सुंदर मैच फिनिश नहीं कर सके. हालांकि, 5वें नंबर पर आए शेरफेन रदरफोर्ड की 16 गेंदों में 35 रन की तेज पारी से 17वें ओवर में ही मैच का नतीजा आ गया. गिल ने 9 चौके लगाए. वहीं, सुंदर की पारी में 5 चौके और 2 छक्के थे. रदरफोर्ड ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा.
दूसरे नंबर पर पहुंची गिल की टीम
इस मैच को जीतने के साथ ही शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल है. काव्या मारन की टीम टेबल में सबसे फिसड्डी बनी हुई है. उसके 5 मैच हो चुके हैं, लेकिन चार हार मिली हैं. जीत के साथ हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद लगातार हार का सामना करना पड़ा है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top