Guava benefits for stomach: आज हम आपके लिए अमरूद के फायदे लेकर आए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सर्दियों में खाए जाने वाला फल अमरूद पेट की समस्याओं को दूर करने में कारगर हो सकता है. अमरूद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पेट को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. अमरूद खाने से कब्ज की समस्या में भी राहत मिलती है.
क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्सदेश के मशहूर आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि आजकल के खान-पान की गलत आदतों, असक्रिय जीवनशैली और तनाव की वजह से पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. पेट को ठीक, स्वस्थ रखने के लिए आप कई उपाय आजमाते हैं, लेकिन असर नहीं मिल पाता है. ऐसे में अमरूद खाना फायदेमंद हो सकता है.
अमरूद के पोषक तत्व (Guava benefits for stomach)पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद में पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. इसके अलावा अमरूद विटामिन सी, विटामिन बी6 का भी अच्छा सोर्स है. ये सभी एक हेल्दी शरीर के लिए बेहद जरूरी तत्व माने जाते हैं. अमरूद में कुछ मात्रा में कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम भी होता है.
अमरूद से पेट को मिलने वाले फायदे (Guava benefits for stomach)
1. पेट दर्द से राहत अगर सही तरीके से अमरूद खाया जाए, तो इससे पेट दर्द में आराम मिलता है. इसके लिए आप अमरूद को चबा-चबाकर खाएं, लेकिन इसके बीजों को चबाने से बचें. इससे आपके पेट दर्द की समस्या बढ़ सकती है.
2. कब्ज से राहतअमरूद कब्ज को दूर करने में काफी कारगर होता है. अमरूद में अच्छी मात्रा में डाइटरी फाइबर पाया जाता है, जो मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाता है. यह पाचन को भी बढ़ावा देने में मदद करता है.
3. बवासीर में लाभकारी बवासीर को ठीक करने के लिए कब्ज को ठीक करना जरूरी होता है. ऐसे में आप अमरूद का सेवन कर सकते हैं. पका हुआ अमरूद खाने से पेट का कब्ज खत्म होता है, इससे बवासीर में भी फायदा पहुंचता है.
4. गैस और एसिडिटी से राहत गैस और एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए अमरूद खाना लाभकारी होता है. अमरूद खाने से वात संतुलन में रहता है, इससे गैस आसानी से निकल जाती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
महिलाओं को इन समस्याओं से बचाता है उत्कट कोणासन, रोज करने से मिलेंगे कमाल के फायदे, जानें विधि
WATCH LIVE TV
Canadian police charge man with ISIS conspiracy, hate crimes against Jews
NEWYou can now listen to Fox News articles! Canadian authorities charged a man who allegedly conspired with the…

