बरसात में जड़ सड़ने या कीड़ा लगने की समस्या पौधों में आम है. अगर आप भी इससे जूझ रहे हैं तो चिंता छोड़िए और ये आसान उपाय अपनाइए. इन टिप्स को फॉलो करके इसका निदान मिनटों में किया जा सकता है.
बरसात आते ही पौधों में कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में उनके सूखने का डर बना रहता है. लेकिन आप उनको आसानी से बचा सकते हैं. कई लोग छत पर तो कई अपने बागीचे में पौधे लगाते हैं. बरसात आते ही जड़ सड़ने या कीड़ा लगने की समस्या उत्पन्न होने लगती है. अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो इसका निदान मिनटों में कर सकते हैं.
जब पौधे में कीड़ा लगने लगे तो आप सबसे पहले पेड़ की जड़ से थोड़ी दूर हटकर उसके चारों तरफ खुदाई कर दें. इसके बाद उसको सूखने के लिए छोड़ दें. दो-चार दिन जब पेड़ की जड़ में हवा लग जाए तब उसमें आप फ्योरा डॉम दवाई और नीम की खली मिलाकर जड़ में डाल दें. इसके बाद मिट्टी की भराई कर दें. इससे आपके पौधे की जड़ फिर से स्वस्थ हो जाएगी.
हर मर्ज की एक दवाई से पौधे की लाइफ भी बढ़ जाएगी. पूर्वांचल नर्सरी टीडी कॉलेज चौराहा बलिया में नर्सरी तैयार करने वाले शिवनाथ चौरसिया बताते हैं कि खासकर जब गुलाब के पौधे को लगाते हैं तो एक समय बाद सूखने लगता है. अगर आप उसमें उक्त मिश्रण डाल दें तो पौधा बिल्कुल ही स्वस्थ रहेगा. दूसरी बात, अगर आपने आम के पेड़ लगाए हैं या दूसरा कोई भी पौधा लगा रखा है तो उसके सूखने पर भी यही तरीका अपनाया जा सकता है.
गमले में कैसे करें इस्तेमाल
अगर आप गमले में इसका इस्तेमाल करते हैं तो बड़ी ही सावधानी पूर्वक करना होगा, क्योंकि इसके लिए मात्रा सीमित रहेगी. सबसे अच्छा इसका लिक्विड घोल बना लें. एक जग पौधे की जड़ में डाल दें. दो दिन पूर्व आप जड़ के आसपास अच्छी खुदाई कर दें. हवा लगने के बाद इसका इस्तेमाल करें. ज्यादा असरदार होगा. पौधे भी स्वस्थ रहेंगे और फूल व फल भी अच्छे आएंगे. अगर आप इसमें सरसो की खली को भी मिला दें तो सोने पर सुहागा है.

