Last Updated:May 18, 2025, 23:55 ISTGudhal Plant Care : गर्मियों के दौरान पौधों में फूल आने कम हो जाते हैं. गुड़हल इन पौधों से एक है. अगर आपके पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस एक काम करना होगा. गर्मियों के मौसम में पेड़-पौधों की देखरेख करना एक बड़ी चुनौती हो जाती है. इस मौसम में अक्सर पेड़ों में फूलों नहीं आते, जिले लेकर लोग परेशान रहते हैं. परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप उसमें घर पर बनी खाद डाल दें. सुबह की धूप पौधे के लिए फायदेमंद होती है. मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि पानी अधिक न हो. अधिक पानी से जड़ सड़ सकती है. मिट्टी को हल्का और जल निकासी युक्त रखें ताकि पानी जमा न हो. पौधे की मिट्टी में गोबर की खाद या कंपोस्ट मिलाने से पौधे को आवश्यक पोषण मिलता है, जिससे फूलों की संख्या बढ़ती है. नीम खली को पानी में भिगोकर उसका घोल बनाएं और इसे पौधे की जड़ों में डालें. ये पौधे को पोषण देने के साथ-साथ कीटों से भी बचाता है. इन आसान तरीकों से आप अपने गुड़हल को स्वस्थ और फूलों से भरा रख सकते हैं. इससे पौधे की खूबसूरती बढ़ेगी और वो लंबे समय तक खिलता रहेगा.homeagricultureगुड़हल के पौधों में नहीं आ रहे फूल, करें ये काम, फूलों से लद जाएंगी डालियां