IPL 2025 GT vs RR: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2025 में चौथी जीत हासिल की. उसने बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान को 58 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया.
साई किशोर सर्वश्रेष्ठ स्पिनर
पार्थिव ने मैच के बाद कहा, ”जब आप इस तरह के विकेट पर 50 रन से अधिक के अंतर से जीत हासिल करते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपके गेंदबाजों ने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया. मोहम्मद सिराज ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा टूर्नामेंट में शुरू से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. साई किशोर शायद अभी तक टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है. हमारे सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया.”
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बीच आई बुरी खबर! भारत के इस पूर्व कप्तान का हुआ निधन, सदमे में खेल जगत
गुजरात की जीत का राज
पार्थिव ने कहा, ”यह देखकर अच्छा लग रहा है कि प्रत्येक मैच में कोई गेंदबाज आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है. निश्चित तौर पर बल्लेबाजों ने जीत की नींव रखी लेकिन वास्तव में गेंदबाज आपको मैच जिताते हैं. हमारी टीम में किसी को कोई खास भूमिका नहीं सौंपी गई है. एक टीम के रूप में हमारा रवैया बेहद सरल है. हम परिस्थितियों के अनुसार रणनीति तैयार करते हैं.”
ये भी पढ़ें: ‘मैं थाला का फैन था, हू्ं और रहूंगा…’, धोनी के हेटर्स पर भड़के अंबाती रायुडू, इस तरह दिया मुंहतोड़ जवाब
‘लक्ष्य हासिल किया जा सकता था’
राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन उनकी टीम अच्छी साझेदारी निभाने में नाकाम रही. बहुतुले ने कहा, ”मुझे लगता है कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट था. ईमानदारी से कहूं तो 200 रन बराबरी का स्कोर था. मुझे लगता है कि हमने 20 रन अधिक दिए लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. सुदर्शन में शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने पावर प्ले का अच्छा उपयोग किया. उनके बल्लेबाजों ने हमारी तुलना में अच्छी साझेदारियां निभाई. यही कारण था कि उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन मेरा मानना है कि अगर हमने अच्छी साझेदारियां निभाई होती तो हम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच सकते थे.”
War Drama Needs A Different Level Of Physical And Mental Discipline : Varun Dhawan
The recently unveiled teaser of Border 2 by makers T-Series and JP Films has sparked strong excitement, drawing…

