Hardik Pandya IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 24 मार्च को दोनों टीमें आमने-सामने हुईं. इस मैच में मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग हुई. गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा के फैंस ने उन्हें निशाने पर लिया. रोहित की मैच के दौरान एक और अजीब वाकया देखने को मिला. मैदान पर कुत्ते ने सबको परेशान कर दिया.
हार्दिक कुत्ते को नहीं पकड़ पाएहार्दिक पांड्या गुजरात की पारी में 15वां ओवर लेकर आए. जब वह दूसरी गेंद करने के लिए अपने रन-अप पर जा रहे थे तो एक कुत्ता मैदान में घुस गया. वह ग्राउंड के चक्कर लगाने लगा. इस कारण काफी देर तक मैच रुका रहा. हार्दिक काफी देर तक कुत्ते को पकड़ने का प्रयास करते रहे. मुंबई के कप्तान को इसमें सफलता नहीं मिली. वह कुत्ते को पकड़ने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें: Watch: हार्दिक पांड्या की हुई ‘बेइज्जती’, स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के फैंस ने की जमकर हूटिंग, वीडियो वायरल
 
A Dog Entered in The Ground pic.twitter.com/ywGZ2ZIDpd
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) March 24, 2024

pic.twitter.com/J4Yhzvv0t8
— Grahman (@Grahman326048) March 24, 2024
 
ग्राउंड स्टाफ ने कुत्ते को पकड़ा
कुत्ते ने काफी देर तक हार्दिक सहित मुंबई के कई खिलाड़ियों को छकाया. आखिरकार ग्राउंड स्टाफ ने कुत्ते को पकड़ने में सफलता पाई. उसके बाद मुकाबला आगे बढ़ पाया. हार्दिक ने उसके बाद अपना ओवर पूरा किया. उन्होंने 3 ओवर में 30 रन दिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: सैमसन का बल्ला, बोल्ट-संदीप शर्मा का फायर…राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत, LSG को हराया
ये भी पढ़ें: BAN vs SL: IPL के बीच टेस्ट में बना महारिकॉर्ड, श्रीलंकाई प्लेयर ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
मैच में क्या हुआ?
गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसे आखिरी ओवर में 19 रन बनाने थे, लेकिन उमेश यादव ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला को आउट कर टीम को जीत दिला दी. मुंबई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 और रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए. तिलक वर्मा 25 और नमन धीर 20 रन बनाकर आउट हुए. टिम डेविड और हार्दिक पांड्या ने 11-11 रन बनाए. ईशान किशन खाता नहीं खोल पाए. गुजरात के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. गुजरात की बात करें तो उसके लिए साई सुदर्शन ने 45 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए.




Source link