Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन टॉस के वक्त डेविड वार्नर ने फैंस को एक बुरी खबर भी दी है. आईपीएल 2023 के बीच एक घातक ऑलराउंडर बीमार हो गया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस के वक्त अपडेट दिया है कि उनकी टीम के सबसे बड़े मैच विनर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बीमार हो गए हैं. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बीमार होने के चलते गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने हैं. इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मिशेल मार्श को 2 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
पिछले मैच में दिखाया ऑलराउंड खेल
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. इस मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए थे. वहीं, बतौर बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 63 रन बनाए थे. इसके साथ ही मिचेल मार्श IPL के एक मैच में 50+ स्कोर करने और 4 विकेट लेने वाले 5वें खिलाड़ी बने थे. इससे पहले युवराज सिंह, पॉल वाल्थाटी, पोलार्ड और जेपी डुमिनी ये कारनामा कर चुके हैं. युवराज ने IPL में 2 बार ये कमाल किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, फिलिप साल्ट, मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, एक्सर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, ईशांत शर्मा.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
ये भी पढ़ें
Netanyahu seeks new Trump meeting over Iran missile threat concerns
Huckabee says Iran’s ‘ultimate goal is to destroy the US’ U.S. Ambassador to Israel Mike Huckabee, speaking at…

