IPL 2025 Eliminator: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. न्यू चंडीगढ़ में मिली इस जीत के साथ ही पांच बार की चैंपियन टीम ने क्वालिफायर-2 में अपना स्थान पक्का कर लिया. वहां उसका मुकाबला 1 जून को पंजाब किंग्स से होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 3 जून को इसी मैदान पर फाइनल मैच होगा. क्वालिफायर-2 में खेलने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. मुंबई से मिली हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल काफी निराश नजर आए.
रोहित को जीवनदान देना पड़ा भारी
शुभमन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कैच छोड़ने वाले खिलाड़ियों को नाम लिए बिना खरी-खोटी सुना दी. रोहित शर्मा का एक कैच गेराल्ड कोएत्जी और एक कैच विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने टपकाया था. इसके बाद मेंडिस ने सूर्यकुमार यादव का भी कैच छोड़ा. रोहित ने कैच छूटने के बाद तूफानी पारी खेली. उन्होंने 50 गेंद पर 81 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
कैच छोड़ने पर नाराज थे गिल
शुभमन ने मैच के बाद कहा, ”यह एक शानदार क्रिकेट मैच था. हम इसमें सही थे. आखिरी तीन-चार ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन फिर भी यह एक अच्छा खेल था. जब हमने 3 आसान कैच छोड़े, तो निश्चित रूप से यह आसान नहीं होने वाला था. गेंदबाजों के लिए नियंत्रण करना आसान नहीं था और जब आप 3 कैच छोड़ते हैं तो इससे कोई मदद नहीं मिलती.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final: ‘आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है…,’ महान फास्ट बॉलर का दावा, पहले गलत हो चुकी है भविष्यवाणी
2-3 मैच हमारे पक्ष में नहीं गए: गिल
मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए. 229 रन के टारगेट के बाद गिल ने क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को क्या मैसेज दिया, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”साई और वाशिंगटन के लिए मैसेज सरल था. बस वही खेल खेलें जो आप खेलना चाहते हैं और उन दोनों के लिए लक्ष्य एक ही था कि हम जीतें. ओस की वजह से विकेट हमारे लिए थोड़ा आसान हो गया. इस सीजन में निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं. पिछले 2-3 मैच हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन सीजन का श्रेय जाता है.”
ये भी पढ़ें: जिस पर था शुभमन गिल को सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने कराई जगहंसाई, आईपीएल ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
मैच में क्या हुआ?
मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 11 गेंदों पर 25 और हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए. जवाब में साई सुदर्शन ने 49 गेंद पर 80 और वॉशिंगटन सुंदर ने 24 गेंद पर 48 रन बनाए. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सेंटनर और अश्विनी कुमार ने 1-1 विकेट लिए. मुंबई ने इस सीजन में पहली बार गुजरात को हराया है. उसने लीग राउंड में मिले दो हार का बदला ले लिया.
India reaffirms commitment to continue medical, humanitarian aid to Afghanistan
India has approved and implemented several key healthcare infrastructure projects in Afghanistan. These include the construction of five…

