Uttar Pradesh

GST टीम ने पकड़ा ट्रक, 4 दिन बाद मिला कुछ ऐसा, दौड़े-दौड़े आए 3 विभाग के अधिकारी, नजारा देख रह गए सन्न



मथुरा. मथुरा में शराब तस्करी के अनोखे मामले का उस समय भंडाफोड़ हुआ, जब जीएसटी की टीम ने टैक्स चोरी की आशंका पर लकड़ी के बुरादे से भरे एक ट्रक को पकड़ा लेकिन तलाशी के दौरान अवैध शराब का जखीरा निकला. जानकारी के अनुसार लकड़ी के बुरादे की बोरियों के बीच छुपाकर शराब बिहार ले जाई जा रही थी. थाना रिफाइनरी इलाके के दिल्ली-आगरा हाइवे पर दो फरवरी को स्टेट जीएसटी की टीम ने टैक्स चोरी की आशंका में रूटीन चेकिंग के दौरान एक ट्रेलर ट्रक को चेकिंग के लिए रोका था. चालक के पास माल से संबंधित फर्जी दस्तावेज थे. पूछताछ के दौरान ड्राइवर जीएसटी टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

आज जब पकड़े गए ट्रक से बदबू आने लगी तो जीएसटी की टीम ने स्थानीय पुलिस को बुलाया और ट्रक को खाली कराया तो देखा उसमें लकड़ी के बुरादे और मिट्टी की बोरियों के बीच में शराब का जखीरा है. शराब निकलते ही मौके पर आबकारी टीम को भी बुला लिया गया. संयुक्त रूप से आबकारी विभाग, जीएसटी टीम और पुलिस ने ट्रक से माल को उतरवाया, जिसमें करीब 35 लाख रुपये की शराब बरामद हुई.

पंजाब से बिहार ले जायी जा रही थी शराबबताया जा रहा है कि शराब पंजाब से बिहार ले जायी जा रही थी. आगामी चुनाव से पहले ही शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. पुलिस और आबकारी टीम की आंखों में धूल झोंककर नए-नए हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ट्रक के जरिये शराब माफिया के नेटवर्क को खंगाल रही है और पता कर रही है कि यह  शराब की खेप पंजाब में कहां से आई रही थी,और बिहार किस जगह पर जा रही थी.

जिस तरह शराब माफिया ने शराब तस्करी की नए तरीके से घटना को अंजाम दिया है, उसे देखकर हर कोई हैरान था. खुले ट्रक में मिट्टी और लकड़ी के बुरादे की बोरियों के बीच में शराब का जखीरा छुआ था, ताकि किसी को कोई शक ना हो.

ये भी पढ़ें: नौकरानी को बिना बताए मलिक ने घर में लगवाए कैमरे, CCTV में जो दिखा, खिसक गई पैरों तले जमीन

स्टेट GST टीम प्रभारी संगीता ने बताया, ‘ट्रक 2 फरवरी को रोका गया था. आज हमारी टीम यहां भौतिक सत्यापन के लिए आई थी. इसी बीच ट्रक से आ रही शराब की बदबू को देखते आबकारी टीम को बुलाया गया. संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है.’
.Tags: Bizarre news, Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 23:34 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top