Sports

गर्व हो रहा है… टीम इंडिया के यंगिस्तान की तारीफ करते नहीं थके धवन, सुंदर-जडेजा के मुरीद| Hindi News



IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना भारतीय युवा टीम ने इंग्लैंड को नाको चने चबवा दिए. यह देख टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन भी तारीफ करते नहीं थके. चौथे टेस्ट में 669 रन बनाने के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम जीत की भीख मांगती नजर आई. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ड्रॉ के लिए कप्तान बेन स्टोक्स को घुटने टेकने पर मजबूर किया. 
203 रन की पार्टनरशिप
वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के बीच नाबाद 203 रनों की साझेदारी देखने को मिली. जडेजा ने 107 रन की पारी खेली जबकि सुंदर ने 101 रन ठोके. ऑलराउंडर जोड़ी ने मेजबान टीम के गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया. भारत ने लंच से पहले केएल राहुल (90) और कप्तान शुभमन गिल (103) के विकेट खो दिए थे.दोनों ने सुनिश्चित किया कि भारत बिना कोई और विकेट गंवाए दिन का खेल खत्म करे और मैच ड्रॉ करवाएं.
क्या बोले शिखर धवन?
धवन ने भारत का प्रदर्शन देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को शानदार साझेदारी के लिए बहुत सम्मान। कप्तान शुभमन गिल ने क्या शानदार पारी खेली। इंग्लैंड में टीम का यह रंग देखकर गर्व हो रहा है। और ताकत के साथ आगे बढ़ो, लड़कों.’
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: 6 विकेट और 141 रन और ‘मैन ऑफ द मैच’… फिर भी सबसे बड़े गुनहगार बेन स्टोक्स, मैच पहले ही की ये गलती
हाथ मिलाने पर खड़ा हुआ विवाद
चौथे टेस्ट में ड्रॉ को लेकर भी विवाद देखने को मिला. रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर शतक की दहलीज पर थे. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कट ऑफ के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया. लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने हैंड शेक से मना किया और सेंचुरी पूरी की. इस पर स्टोक्स काफी भड़के और मैच के बाद जडेजा से हाथ नहीं मिलाया. इस मुद्दे पर दोनों कप्तानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. 



Source link

You Missed

J&K police’s special investigation agency raids Kashmir Times office in Jammu
Top StoriesNov 20, 2025

जम्मू में कश्मीर टाइम्स कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी ने छापेमारी की।

जम्मू: जम्मू और कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) गुरुवार सुबह जम्मू में कश्मीर टाइम्स न्यूज़पेपर के…

8 साल तक चुप रहा बच्चा, फिर सुसाइड नोट पर टीचर का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली
Uttar PradeshNov 20, 2025

अब कीबोर्ड पर चलेंगी उंगलियां और खोजे जाएंगे सवालों के जवाब..गोंडा में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत, प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई मॉडर्न कंप्यूटर लैब

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायक पहल की गई है.…

Scroll to Top