Uttar Pradesh

Ground Report : यूहीं नहीं मची बाराबंकी मंदिर में भगदड़, हादसे की वजह आई सामने, मौत बनकर झूल गया बंदरों का झुंड

Last Updated:July 28, 2025, 23:54 ISTBarabanki Mandir Stampede Ground Report : बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में आज हुए इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 27 श्रद्धालु घायल हो गए. अधिकारी इसे आकस्मिक घटना बता रहे हैं.बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया. औसानेश्वर महादेव मंदिर में आज हुए दर्दनाक हादसे की असली वजह अब सामने आई है. हजारों श्रद्धालुओं के बीच जलाभिषेक के दौरान बंदरों के एक झुंड की वजह से मची तबाही में 2 लोगों की मौत हुई है और 27 श्रद्धालु घायल हो गए. मंदिर परिसर में लटक रही 220 वोल्ट की लाइटिंग केबल पर अचानक बंदरों का झुंड झूल गया. इस झटके से तार टूटकर मंदिर के टिनशेड पर गिरा, जिसका करंट फैलने से भयानक भगदड़ मच गई. कुछ ही सेकंड में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. हालांकि अधिकारी इसे आकस्मिक घटना बता रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह वाकई प्राकृतिक आपदा थी या फिर लापरवाही का नतीजा?

ये कैसा निरीक्षण?

सावन महीने में होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी, तहसील प्रशासन और पुलिस की ओर से निरीक्षण तो हुआ लेकिन अब हादसे के बाद यह निरीक्षण सिर्फ खानापूर्ति माना जा रहा है. क्योंकि निरीक्षण के दौरान मंदिर व आसपास भारी संख्या में बंदरों की मौजूदगी और लटकते तारों की खतरनाक स्थिति को नजरअंदाज कर दिया गया. वर्षों से लटक रही केबल को खतरनाक नहीं मानना, सबसे बड़ी भूल साबित हुई. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच इनका होना खतरे से खाली नहीं था. यही कारण रहा, जिसमें दो श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी.

पहले भी करते रहे हैं तंग

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर के आसपास बड़ी तादाद में बंदर रहते हैं और ये बहुत ही तंग करते हैं. जो भी दुकानों का सामान है, उठा ले जाते हैं. बिजली के तारों पर अक्सर लटका करते हैं और उसे हिलाते रहते हैं. आज सावन का तीसरा सोमवार होने के कारण रात से ही यहां काफी भीड़ थी. सुबह के समय कई बंदर टीन सेट के ऊपर घूम रहे थे. लोगों का कहना है कि ये घटना उन्हीं की हरकतों का नतीजा है. अगर समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो इस हादसे से बचा जा सकता था.Location :Bara Banki,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshGround Report : यूहीं नहीं मची बाराबंकी मंदिर में भगदड़, मौत बनकर झूल गए बंदर

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

अयोध्या समाचार: ध्वजा रोहण के बाद अब रामनगरी भरेगी आर्थिक उड़ान, यूपी की अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल

अयोध्या की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी 25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण से अयोध्या: राम नगरी में…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Flavorful Annadanam Delights Devotees at Ammavari Brahmotsavams
Top StoriesNov 23, 2025

स्वादिष्ट अन्नदानं अम्मावारी ब्रह्मोत्सवम में भक्तों को आकर्षित करता है

नेल्लोर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुचानुर में श्री पद्मावती अम्मावारी कर्तिका ब्रह्मोत्सवम के दौरान हजारों भक्तों को…

Scroll to Top