Uttar Pradesh

Ground Report: “ट्रेन में इतनी भीड़ है कि मैं देख कर डर जा रहा हूं,” चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर यात्री ने क्यों कही यह बात

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 11, 2025, 23:20 ISTddu junction chandauli uttar pradesh: यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी और स्काउट गाइड की टीमें तैनात हैं.X

डीडीयू रेलवे स्टेशन चंदौली: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को देखने हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में रेलवे विभाग जुटा हुआ है. स्टेशन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और बिना वैध टिकट के यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है.

स्पेशल ट्रेनों के बाद भी भीड़दरअसल, हर 2 घंटे के अंतराल पर कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी भीड़ में कमी नहीं आ रही है. झारखंड और बिहार समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु डीडीयू जंक्शन पहुंच रहे हैं, जिन्हें विशेष ट्रेनों से प्रयागराज भेजा जा रहा है.

भीड़ देख कर लग रहा है डरस्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने लोकल 18 से कहा, “मुझे बिहार के गया जिला जाना है, लेकिन मैं जब से प्रयागराज से डीडीयू आया हूं तब से देख रहा हूं कि जो भी ट्रेन आ रही है उसमें इतनी भीड़ है कि मैं देख कर ही डर जा रहा हूं. मुझे चढ़ने की इच्छा ही नहीं हो रही है. देखता हूं कब जाने के लिए ट्रेन मिलती है.”

जीआरपी और स्काउट गाइड की टीमें तैनातबता दें कि यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी और स्काउट गाइड की टीमें तैनात हैं. आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की देखरेख में सुरक्षाकर्मी लाउडस्पीकर के जरिए से यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं और उन्हें सतर्क कर रहे हैं. स्टेशन के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके.
Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 23:20 ISThomeuttar-pradesh”ट्रेन में इतनी भीड़ है कि मैं देख कर डर जा रहा हूं,” शख्स ने क्यों कही यह बात

Source link

You Missed

Scroll to Top