Ground Report : मिर्जापुर में गंगा का रौद्र रूप, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, क्या टूटेगा 2013 का रिकॉर्ड? जानें तैयारी

admin

मिर्जापुर में गंगा का रौद्र रूप, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, जानें तैयारी

Last Updated:July 16, 2025, 14:11 ISTGround Report : मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. मिर्जापुर में जलस्तर 74. 480 मीटर पहुंच गया है. मिर्जापुर में गंगा का वार्निंग लेवल 76.724 है और खतरे का निशान 77.724…और पढ़ेंहाइलाइट्सगंगा का जलस्तर मिर्जापुर में तेजी से बढ़ रहा है.मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर 74.480 मीटर पहुंचा.सदर तहसील में 17 बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है.मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गंगा रौद्र रूप में नजर आ रही है. तेजी से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. मिर्जापुर जिले में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गंगा का पानी बढ़ रहा है. चील्ह क्षेत्र में गंगा का पानी अब तटवर्तीय इलाकों की तरफ कूच करने लगा है. बढ़ाव इसी तरह से जारी रहा तो जल्द ही पानी रिहायशी इलाकों में पहुंच जाएगा. गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद अधिकारियों के द्वारा भी सतर्क नजर रखी जा रही है. एसडीएम सदर ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर 17 बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. स्वयं हम भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. मिर्जापुर में जलस्तर 74. 480 मीटर पहुंच गया है. मिर्जापुर में गंगा का वार्निंग लेवल 76.724 है और खतरे का निशान 77.724 मीटर है. 24 घंटे में 40 सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर बढ़ा है. बाढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित सदर और चुनार तहसील प्रभावित हुए हैं. सदर तहसील के चील्ह क्षेत्र में गंगा का पानी तराई क्षेत्रों में पहुंच गया है. बढ़ाव इतना ही तेज रहा तो दो दिनों में पानी रियायशी इलाको में पहुंच जाएगा. एहतियात के तौर पर ग्रामीणों ने तटवर्तीय इलाकों में नाव को नदी में उतार दिया है और उच्चाधिकारी भी लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं. 2013 में सबसे ज्यादा पानी बढ़ा था, जिससे 177 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए थे.

पूरी है तैयारी

एसडीएम सदर गुलाब चंद ने बताया कि बाढ़ से सबसे ज्यादा कोन ब्लॉक के लखनपुर, हरसिंगपुर, मल्लेपुर, तिलठी आदि गांव प्रभावित होते हैं. गांवों में सुरक्षा को लेकर मुकम्मल तैयारी की गई है. पानी का बढ़ाव जारी है, तो सभी को एडवाजरी दी गई है कि नजर बनाए रखें. सदर तहसील में 17 बाढ़ चौकियों पर राजस्व के साथ ही विद्युत, स्वास्थ्य, सिंचाई, शिक्षा व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही राहत शिविर भी बनाए हैं. अगर रिहायशी इलाकों में पानी पहुंचेगा तो दिक्कत बढ़ेगी. फिलहाल पानी तटवर्तीय इलाको में है. अभी पानी का वेग थोड़ा कम है.Location :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमिर्जापुर में गंगा का रौद्र रूप, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, जानें तैयारी

Source link