Ground Report : गंगा की हमसफर, मिर्जापुर में करेगी कल-कल…DM के साथ चमत्कार में जुटे मनरेगा मजदूर

admin

तेजप्रताप का अनुष्का 'राज'... लाचारी, बेबसी या शर्मिंदगी के चलते चुप रहे लालू?

Last Updated:May 25, 2025, 18:46 ISTMirzapur News in Hindi : खजूरी नदी पहले काफी विशाल थी. नदी में काफी पानी हुआ करता था. लेकिन समय के साथ सिमटती चली गई और आज महज 10 फीट चौड़ाई और तीन फीट गहरी रह गई है.X

तस्वीरहाइलाइट्सखजूरी नदी का पुनरुद्धार शुरू हुआ.डीएम ने श्रमदान कर अभियान की शुरुआत की.मनरेगा मजदूर सफाई और चौड़ा करेंगे.Ground Report/मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की खजूरी नदी का पुनरुद्धार कराया जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मिर्जापुर जिले की प्रसिद्ध नदियों में खजूरी भी शामिल है. लोवर खजूरी बांध से यह नदी निकलती है और 14 किलोमीटर तक जाती है. पहले यह नदी विशाल होती थी. नदी में काफी पानी हुआ करता था. हालांकि, समय के साथ ही नदी सिमटती चली गई और आज महज 10 फीट चौड़ाई और तीन फीट गहराई शेष रह गई है. जल संरक्षण मुहिम के तहत नदी को नया जीवन दिया जा रहा है. मिर्जापुर के लोवर खजूरी बांध से निकलने वाली खजूरी नदी 14 किलोमीटर जाने के बाद गंगा में समाहित हो जाती है. करीब छह गांवों से नदी गुजरती है. गिरते जलस्तर के साथ ही नदी को पुनः जीवित रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई है. मिर्जापुर जिले के बरकछा कलां में जिलाधिकारी ने स्वयं श्रमदान करके अभियान की शुरुआत की है. मनरेगा के मजदूरों की ओर से पूरी नदी को साफ कर  चौड़ा किया जाएगा.

अब इतना ही पानी

ग्रामीण नीरज यादव ने बताया कि खजूरी नदी को लाइफलाइन कहा जाता है. पहले नदी में इतना पानी होता था कि लोग तैरकर पार करते थे. हालांकि, अब तो घुटने के बराबर पानी नहीं रह गया है. नदी के पुनरुद्धार की खबर सुखद है. इसका फायदा पशुओं के पानी के साथ सिंचाई के लिए भी होगा. गिरते जलस्तर को बढ़ाने में भी काफी मददगार होगा. नेक पहल की सराहना होनी चाहिए.

एक-एक बूंद का संरक्षण

डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि बारिश की एक-एक बूंदों को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. मनरेगा के मजदूरों की ओर से नदी का पुनरुद्धार किया जा रहा है. नदी रूपी बर्तन प्रकृति ने हम सभी को दिया है. इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है. खजूरी नदी के पुनरुद्धार के बाद जल संरक्षण के साथ ही पानी का जलस्तर भी बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें-Bageshwar News : कैसे बना बागेश्वर? सरयू नदी बचाने आए भगवान भोले का वो अवतार, जिसने रखी इसकी नींव
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगंगा की हमसफर, करेगी कल-कल…DM के साथ चमत्कार में जुटे मनरेगा मजदूर

Source link