Uttar Pradesh

Ground Report: बरसात में जलभराव से लोग बेहाल, अमेठी की जनता बोली… सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क पता लगाना मुश्किल

Last Updated:September 04, 2025, 23:28 ISTAmethi News: अमेठी जिले की सड़कों की बदहाल स्थिति ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है. लंबे समय से जर्जर सड़कों और जलभराव के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं और…और पढ़ेंअमेठी जिले में लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सड़कें बनाई गई. लेकिन अगर वही सड़कें भ्रष्टाचार और अनियमिता का शिकार हो जाएं तो सवाल उठना लाजिमी है. जिले के अलग-अलग स्थानों पर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. अब समझ में नहीं आता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. ऐसे में लोगों को लगातार समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोकल 18 की टीम ने ग्राउंड एम जाकर इस बारे में ग्रामीणों से बात की, जिन्होंने कैमरे पर अपनी समस्या बताई और सड़क निर्माण में लापरवाही पर सवाल भी उठाया.

शाहगंढ कसरावा मार्ग की हालतशाहगंढ कसरावा मार्ग अमेठी जिले के शाहगंढ कसरावा और मुंशीगंज मार्ग को जोड़ता है. लेकिन यह लंबे समय से जर्जर हो गया है. कई दिनों से यह मार्ग खराब है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. विभाग के अधिकारी इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है.

ककवा विशेषरगंज मार्ग में जलभराव
अमेठी जिले की दूसरी मुख्य सड़क ककवा विशेषरगंज मार्ग है. यह सड़क दो जिलों की सीमाओं को जोड़ती है और इसी मार्ग पर प्रमुख धार्मिक स्थल मां कालिकन धाम भी है. लेकिन इस सड़क की हालत भी खराब है. जल निकासी की कमी के कारण बारिश में सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है.

तिलोई तहसील के चेतरा बुजुर्ग गांव में भी सड़क पूरी तरह खराब है. ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख तक शिकायत करने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य बेहतर नहीं कराया गया है. स्थानीय निवासियों ने सड़क की मरम्मत और सुधार के लिए अपनी आवाज उठाई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ग्रामीणों की आपबीती
लोकल 18 की टीम ने जब लोगों से बात की, तो ग्रामीणों ने साफ कहा कि सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है और इसे सुधारने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन मरम्मत या सुधार नहीं हुआ. बरसात में जलभराव के कारण लोगों का आवागमन और मुश्किल हो जाता है. एक दिव्यांग व्यक्ति ने बताया कि कई दिनों से खराब सड़क पर ही आना-जाना पड़ता है और यह स्थिति गंभीर है.

अधिकारी बोले…जल्द शुरू होगा कामपूरे मामले पर अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह से संपर्क किया गया. उन्होंने कहा कि सड़कें दुरुस्त करने के प्रस्ताव भेजे गए हैं और बरसात के बाद जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. लेकिन सवाल यह है कि बरसात से पहले इन सड़कों को क्यों नहीं दुरुस्त कराया गया, ताकि ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके.Seema Nathपिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Amethi Jadid,Farrukhabad,Uttar PradeshFirst Published :September 04, 2025, 23:28 ISThomeuttar-pradeshबरसात में जलभराव से लोग बेहाल, जनता बोली… सड़क में चलना हो गया है मुश्किल!

Source link

You Missed

राजतिलक की करो तैयारी! टशन में दुबई पहुंची गंभीर-सू्र्या समेत पूरी टीम इंडिया
Uttar PradeshSep 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में मौसम का उलटफेर जारी! 35 जिलों में बारिश के आसार, कहीं धूप तो कहीं बरसात का मंजर, जानें आज का हाल।

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. ऐसे में कहीं काले बादल कहर बनकर टूट रहे हैं,…

Trump administration declares war on drug traffickers as terrorists
WorldnewsSep 5, 2025

ट्रंप प्रशासन ने ड्रग ट्रैफिकर्स के खिलाफ आतंकवादियों की तरह युद्ध की घोषणा की

नई दिल्ली, 5 सितंबर 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने ड्रग ट्रैफिककर्ताओं के खिलाफ कठोर रुख…

Scroll to Top