Last Updated:July 03, 2025, 20:53 ISTBareilly Hindi News: बरेली में एनएचएआई ने इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से फतेहगंज पूर्वी तक सर्विस लेन बनाने की तैयारी तेज कर दी है. 200 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों और अतिक्रमण के कारण हादसे बढ़े हैं. विरोध के बावजूद न…और पढ़ेंहाइलाइट्सबरेली में NH-24 पर इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से फतेहगंज पूर्वी तक सर्विस लेन बनेगी.हादसों से निजात के लिए NHAI ने निर्माण की योजना को मंजूरी दी.करीब 30 किमी के दायरे में हर महीने 200 से ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं.बरेली: हाईवे पर रोजाना हो रहे हादसों से निजात दिलाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अब सख्त मोड में आ गई है. फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से लेकर फतेहगंज पूर्वी तक लगभग 30 किलोमीटर की दूरी में सर्विस लेन बनाने की योजना फिर से जोर पकड़ रही है. हालांकि, इस कदम का औद्योगिक इकाइयों और व्यापारियों की ओर से लगातार विरोध हो रहा है, फिर भी एनएचएआई मानसून के बाद इस पर काम शुरू करने को तैयार है.
डराने वाला हादसों का आंकड़ाएनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ चौरसिया ने बताया कि फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिना एक्सेस परमिशन के कई उद्योग और व्यावसायिक संस्थान बसा दिए गए हैं. साथ ही, हाईवे की सीमा पर निजी लोगों द्वारा भी भारी अतिक्रमण कर लिया गया है, जो हर महीने करीब 200 सड़क हादसों का कारण बन रहा है.
दो बार मिल चुका है नोटिस
सर्विस लेन निर्माण की राह में आने वाली करीब 160 औद्योगिक इकाइयों और व्यावसायिक संस्थानों को दो बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं. अब एनएचएआई ने साफ कर दिया है कि निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
बिजली व्यवस्था भी बन रही रुकावटफरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी सर्विस लेन के निर्माण का सबसे बड़ा कारण बिजली लाइन को बता रहे हैं. उनके मुताबिक नकटिया से लेकर फरीदपुर औद्योगिक फीडर तक 33 केवी, 11 केवी और लोकल लाइनें बिछी हैं, जिन्हें सर्विस लेन बनाने के लिए हटाना होगा. इससे करीब 200 औद्योगिक इकाइयों और आम जनता को बिजली की भारी परेशानी होगी.
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद बढ़ा एक्शन
एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले साल हाईवे पर अवैध कब्जों को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी. उसी के बाद से फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी तक सर्विस रोड बनाने की दिशा में तेज़ी आई है. हालांकि, उद्योगपतियों की ओर से उपायुक्त उद्योग को पत्र लिखे गए हैं, लेकिन एनएचएआई ने साफ कर दिया है कि हादसे रोकने और यातायात सुगम बनाने के लिए यह सर्विस लेन बेहद जरूरी है.
NHAI अब आखिरी बार उद्यमियों को बैठक के लिए बुलाने जा रही है, जिससे उनकी आपत्तियों को सुना जा सके. लेकिन अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि अब यह निर्माण किसी भी हालत में नहीं रुकेगा.Location :Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshNHAI का बड़ा फैसला! 200 फैक्ट्रियों के विरोध के बीच सर्विस लेन बनेगी