Last Updated:May 27, 2025, 17:04 ISTJhansi News In Hindi : पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड में जल संस्थान की लापरवाही से पिछले 48 घंटे से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. गौरतलब है कि मेडिकल रोड पर पाइपलाइन लीकेज से गड्ढा बन गया है, जिसमें बच्…और पढ़ेंX
स्विमिंग पूल समझकर नहाते बच्चे हाइलाइट्सझांसी में पानी की पाइपलाइन लीकेज से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.भीषण गर्मी में झांसी के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.लीकेज के गड्ढे में बच्चे खेल रहे हैं, दुकानदार परेशान हैं.झांसी : बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश का एक ऐसा क्षेत्र है जहां गांव में रहने वाले लोगों के लिए पीने का पानी एक बहुत बड़ी समस्या है. बुंदेलखंड में रहने वाले लोगों की कई पीढ़ियां पानी लाने की जद्दोजहद में गुजर गईं. वर्षों से बुंदेलखंड की महिलाएं यहां कई किमी दूर से सिर पर पानी ढोकर लाया करती थीं. भीषण गर्मी में झांसी में एक तरफ जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. जनता त्राहिमाम कर रही है. वहीं, झांसी के बस स्टैंड से मेडिकल रोड की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जल संस्थान के पानी की पाइपलाइन में लीकेज से पिछले कई दिनों से एक गड्ढा बन गया है. जिसमें पीने का मीठा पानी बहता रहता है. आसपास के बच्चे इस गड्ढे के पानी में डुबकी लगाकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
झांसी में जहां एक तरफ कई इलाके में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पानी के लीकेज से संबंधित अलग-अलग इलाकों से जल संस्थान की लापरवाही सामने आ रही है. यह नया मामला मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी की लाइन टूटने की वजह से हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है. इतना ही नहीं, यहां पर लगभग 4 फीट का गड्ढा भी हो गया है जिसमें पानी भरा रहता है और यह आसपास के रहने वाले बच्चे इसमें डुबकी लगाते और नहाते रहते हैं. पिछले कई दिन से यह समस्या बनी हुई है.
दुकानदार हुए परेशानइस मुख्य सड़क पर हर वक्त यहां ट्रैफिक चलता रहता है. जिस जगह पाइपलाइन फटी वहां नगर निगम का वेंडिंग जोन भी बना हुआ है. वेंडिंग जोन में दुकानदार अपनी दुकान भी नहीं लगा पा रहे हैं. यहां नगर निगम के निर्माण विभाग का सामान भी रखा रहता है जो पानी में बह रहा है. लेकिन, हैरानी की बात है कि मुख्य सड़क पर पिछले कई दिन से ऐसे हालात के बीच जल संस्थान इस बारे में कोई सुध नहीं ले रहा है. वहीं बच्चे अपना जान जोखिम में डाल रहे हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshGround Report: भीषण गर्मी में सड़क पर बहता पानी… शहर में प्यासे लोग!