Ground Report : आस्था या धर्म परिवर्तन? हिंदू युवक ने क्यों बनवाई घर में 5 मजार? जानें पीलीभीत का पूरा सच

admin

आखिर लड़की के मामा ही क्यों भरते हैं भात, कब से शुरू हुई मायरा की परंपरा?

Last Updated:May 06, 2025, 14:44 ISTGround Report : यूपी के पीलीभीत जिले में एक हिंदू युवक धीरज सक्सेना के घर में पांच मजारें मिलीं हैं. युवक इसे किछौछा शरीफ दरगाह के प्रति अपनी आस्था बता रहा है वहीं हिंदू संगठनों का आरोप है कि धीरज सक्सेना लोगो…और पढ़ेंX

घर में बनी मजार. फाइल फोटोहाइलाइट्सधीरज ने घर में 5 मजारें बनवाईं.धीरज की बहन की मौत के बाद दरगाह पर आस्था बढ़ी.धीरज ने धर्म परिवर्तन की अफवाह को नकारा.पीलीभीत. बीते दिनों पीलीभीत में एक हिंदू युवक ने घर में मजार बना लिया था. हिंदू के घर में मजार की खबर देशभर में सुर्खियों का विषय बना हुआ था. गौरतलब है कि यूपी के पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा पर स्थित सिम्बुआ गांव चर्चा के हिंदू युवक धीरज सक्सेना के घर में पांच मजारें मिलीं. ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पुलिस पहुंची. इस बीच, कुछ युवकों ने मिलकर इन मजारों को तोड़ दिया. लोकल 18 की टीम ने युवक के घर जा कर पूरे मामले की हकीकत जानने की कोशिश की. इस दौरान युवक ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए.

दरअसल, बीते दिनों पीलीभीत जिले के बिलसंडा इलाके के सिंबुआ गांव में हिन्दू संगठनों के साथ पहुंची पुलिस ने एक घर में बनी मजारों को ध्वस्त कराया था. खास बात थी कि इन मजारों को हिन्दू युवक ने अपने घर के भीतर बनाया था. गौरतलब है कि हिन्दू परिवार द्वारा घर में मजार बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ था. पूरे मामले की हकीकत जानने के लिए लोकल 18 ने संबंधित गांव में जा कर पड़ताल की, सामने आया कि पूरे गांव की आबादी लगभग 1000-1200 है, वहीं पूरे गांव में महज एक मुस्लिम परिवार है जिसका केवल एक शख्स वर्तमान समय में गांव में रहता है. वहीं जब मजार बनाने वाले युवक धीरज से बात की गई तो उसने कई अहम खुलासे किए.

क्या है धीरज का तर्क?लोकल 18 से बातचीत में धीरज ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पहले उसकी बहन की तबियत बिगड़ गई और वह असामान्य व्यवहार करने लगी. शुरुआत के कुछ दिन उसने पीलीभीत से लेकर बरेली तक के तमाम अस्पतालों में उसका इलाज कराया लेकिन जांचों में कुछ भी सामने नहीं आया. जिसके बाद लोगों ने उसे मंदिर में जाने की सलाह दी, ऐसे में लगभग एक साल वह तमाम मंदिरों के चक्कर काटने लगा, मगर उसकी बहन सीता के हलात जस के तस बने रहे.

क्या है मजार बनवाने का कारण?इसके बाद उसके घर के बुजुर्गों ने धीरज को अंबेडकरनगर ज़िले में स्थित किछौछा शरीफ दरगाह जाने को कहा. वहां जाने के दौरान धीरज की बहन की मौत हो गई. बहन की मौत के बाद से ही घर के अन्य सदस्य असामान्य व्यवहार करने लगे. बक़ौल धीरज उसने जब से किछौछा शरीफ दरगाह पर जाना शुरू किया तब से उसके घर में चल रही समस्याएं दूर हो गई. ऐसे में दरगाह के प्रति उसकी आस्था बढ़ती गई. चूंकि किछौछा शरीफ दरगाह पीलीभीत से काफी दूर है ऐसे में धीरज ने घर में ही किछौछा शरीफ दरगाह की प्रतीकात्मक मजार घर में बनाकर दिया. इधर बीते दिनों में गांव के ही कुछ लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. धीरज का कहना है कि मजार को भले ही तुड़वा दिया गया है लेकिन वह अपनी आस्था बरकरार रखेगा.

हिन्दू था हूं और रहूंगा : धीरजधीरज ने बताया कि उसको लेकर यह अपवाह फैलाई गई कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है. धीरज कहते हैं वे सपरिवार रोजाना भगवान शिव समेत सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं, वे जन्म से हिन्दू थे और ताउम्र हिन्दू रहेंगे. जिस प्रकार लोग किसी को गुरु मान उन्हें पूजता है वैसे ही वे किछौछा शरीफ दरगाह में आस्था रखते हैं. वहीं किसी ने भी उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित नहीं किया है.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshGround Report: आस्था या धर्म परिवर्तन? हिंदू युवक ने क्यों बनवाई घर में 5 मजा

Source link