हाइलाइट्समेरठ में नाबालिग लड़की की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.ब्वॉयफ्रेंड ने बताया कि वो बार-बार धमकी देकर पैसे मांगती थी.मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नाबालिक लड़की के जघन्य हत्याकांड मामले का मेरठ पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बेरोजगार प्रेमी ब्लैकमेलिंग का शिकार था, जिसके चलते उसने अपनी प्रेमिका की गर्दन रेत हत्या कर दी और फिर उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया और लाश को खेत में ठिकाने लगा दिया. लेकिन पुलिसिया से जांच में पूरी हकीकत से पर्दा उठ गया. इसके बाद प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया. नाबालिक प्रेमिका रेप का आरोप लगाने की धमकी देकर प्रेमी को ब्लैकमेल करती थी.मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र का है, जहां पर 2 दिन पहले एक नाबालिक युवती की लाश मिली थी. लाश का चेहरा तेजाब से जला दिया गया था. जब उसकी पहचान हुई तो पता चला कि यह 16 वर्षीय सानिया है, जो पिछले दो दिन से गायब थी. कस्बे के बाहर उसकी लाश जंगल में बरामद हुई. इसके बाद परिजनों ने मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक पर अपहरण हत्या और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया.इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो आरोपी हसीन को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान जो बातें आरोपी ने जो बातें बताई वह चौंकाने वाली थी. आरोपी युवक हसीन ने बताया कि सानिया से उसका पिछले काफी सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन सानिया दो साल से उसे ब्लैकमेल कर रही थी. प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली.
पुलिस अधिकारियो को मुताबिक 21 जुलाई को रेस्टोरेंट ले जाने के बहाने हसीन सानिया को उसके घर से ले गया. इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर उसकी गर्दन रेत हत्या कर दी गई और फिर चेहरे पर तेजाब डाल दिया. हसीन ने वह व्हाट्सएप चैट भी दिए हैं, जिसमें सानिया लगातार उससे रुपए मांग रही थी और उसे ब्लैकमेल करके रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रही थी. हसीन जेल जाने के डर से पिछले 2 साल में सानिया को करीब ढाई लाख रुपए दे चुका था. लेकिन उसके डिमांड और ज्यादा बढ़ गई. मेरठ की थाना सरधना पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी और अन्य सामान बरामद कर लिया है.FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 11:47 IST
Woman among two granted citizenship under CAA, tally rises to five
Deb said she is the first woman in Assam to receive citizenship under the CAA, and notably the…

