सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण लगने की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण धार्मिक दृष्टि से वैसे भी खास है. साल 2023 में 4 ग्रहणों में से पूर्णिमा तिथि के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण एकमात्र ऐसा ग्रहण है जो भारत में दिखाई देगा. लिहाजा इस चंद्र ग्रहण के लगने से इसका सूतक काल भी मान्य होगा. सनातन धर्म में शरद पूर्णिमा को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है. लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि चंद्र ग्रहण लगने से देश दुनिया समेत पूरे विश्व में क्या प्रभाव पड़ेगा तो चलिए जानते हैं.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को है. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा से निकलने वाली किरणें धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हानिकारक मानी जाती है. लेकिन शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की रोशनी का सनातन धर्म को मानने वाले लोग इंतजार करते हैं. इसके साथ ही धार्मिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात निशीथ काल में मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है

तमाम देशों में बढ़ेगी हलचलज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि एक ही पखवाड़े में दो-दो ग्रहण 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण जहां भारत में दृश्यमान नहीं है. वहीं चंद्र ग्रहण जो मध्य रात्रि 1:05 से 2:25 तक रहेगा यह भारत में दृश्यमान है. एक ही पखवाड़े में दो ग्रहण लगने से इस दुनिया के लिए बहुत ही अशुभ मिल रहा है. यह किसी भी दशा में हितकर नहीं है. दुनिया के तमाम देशों में हलचल बढ़ेगी, युद्ध के आसार बन सकते है या पहले से चल रहा युद्ध और तेज हो सकता है . वैमनस्ता बढ़ेगी विद्रोह की ज्वाला भड़केगी. इन सब घटनाओं का असर भारत पर भी पड़ सकता है. ऐसे में हमें यह करना है की चंद्र ग्रहण की रात्रि में अपनी इष्ट देव का महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.

इतने लोगों की हुई मौतगौरतलब है कि इजरायल में फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले से1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले तीन दिनों में क्या कुछ नहीं हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 700 इजरायलियों की मौत हो चुकी है. वहीं, 2100 से ज्यादा घायल हैं. इजरायल की तरफ से गाजा में हुई एयर स्ट्राइक से 436 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, 2000 से ज्यादा घायल हैं

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

.
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 19:34 IST



Source link