नोएडा. ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना इकोटेक- प्रथम क्षेत्र के घरबरा गांव में रहने वाले रवि की काजल से तीन महीने पहले शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात रवि ने अपनी पत्नी काजल की कुल्हाड़ी से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पांडे ने बताया कि काजल के परिजनों ने उसके पति रवि, जेठ राहुल और जेठानी कंचन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि काजल के जेठ और जेठानी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है.
जिस्म के साथ बलात्कार भी किया थाबता दें कि बीते फरवरी महीने में भी एक इसी तरह की खबर सामने आई थी. तब नोएडा में साली से शादी रचाने के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया था और कहा था कि आरोपी पति ने सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी, ताकि उसके रास्ते का कांटा हट जाए और वह अपनी साली से शादी रचा सके. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि हत्यारे ने महिला की हत्या करने के बाद उसके जिस्म के साथ बलात्कार भी किया था.
सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई थीदरअसल, मामला नोएडा के सेक्टर 94 का था, जहां 20 जनवरी को यह घटना हुई थी. मृतक महिला अलीगढ़ की रहने वाली थी और उसका शव कमरे में ही मिला था. खुद मृतक महिला के पति ने ही पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो हकीकत जो सामने आया, वह हैरान कर देने वाला था. पुलिस ने आरोपी पति संदीप समेत एक हत्यारोपी साहू उर्फ रामबीर को गिरफ्तार कर लिया था. आरोप था कि पति ने सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Family murder, Noida Crime News, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 16:35 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

