ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, बुलेट और टैंकर की टक्कर में 3 छात्रों की मौत
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां थाना बीटा-2 क्षेत्र के चुहरपुर अंडरपास के पास मंगलवार को बुलेट बाइक और पानी के टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों छात्र सड़क पर दूर जा गिरे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों छात्रों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
तीनों छात्रों की पहचान स्वयं सागर (19) पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद, कुश उपाध्याय (21) खुदरा थाना धम्मौर जिला गाजीपुर और समर्थ पुंडीर (18) सेटेलाइट कॉलोनी बरेली के रूप में हुई है. यह तीनों गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र थे. पुलिस के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर तीनों खाना खाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक एक पानी के टैंकर से जा टकराई.
हादसे के बाद यूनिवर्सिटी और पुलिस ने छात्रों के परिजनों को भी तत्काल सूचना दी, जो कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गए. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है कि हादसे की सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस बल के साथ कासना स्थित जिम्स पहुंचे थे. हादसे में घायल दो छात्रों की मौत हो चुकी थी.
वहीं, एक छात्र समर्थ पुंडीर घायल था, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. परिजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी.