ग्रेटर नोएडा में भारत-पाक तनाव के बीच सुरक्षा तैयारियां तेज.

admin

भारत-पाक तनाव के बीच सुरक्षा तैयारियां तेज, बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बल तैनात

Last Updated:May 12, 2025, 18:21 ISTGreater Noida News Hindi: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए सुरक्षा तैयारियों को तेज किया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर वॉच टॉवर और हरियाणा बॉर्डर पर सैंड बैग बैरियर लगाए गए हैं.X

greater noida securityहाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में सुरक्षा अभ्यास तेज किया गया.यमुना एक्सप्रेसवे पर वॉच टॉवर और बैरियर लगाए गए.बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई.ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है. जेवर, रबूपुरा और दनकौर कोतवाली की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा अभ्यास किया. इसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है.

कोतवाली परिसर में बनाए गए दो मोर्चेकोतवाली परिसर में दो मोर्चे बनाए गए. यमुना एक्सप्रेसवे पर वॉच टॉवर लगाए गए. एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार, एसीपी अरविंद कुमार और कोतवाल दनकौर समिति मुनेंद्र सिंह ने अभ्यास का निरीक्षण किया.

पांच जगह पर अस्थाई सैंड बैग बैरियररघुपुर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर पांच जगह अस्थाई सेंडबैग बैरियर लगाए हैं. इनमें गांव चंडीगढ़, चाचुरा और यमुना हाईवे का फलावदा कट शामिल हैं. हरियाणा से सटे इलाकों में अप्रत्याशित घटनाओं की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

बॉर्डर इलाकों में की गई सुरक्षा बलों की तैनातीबॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. हर जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आपातकालीन स्थिति में क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए यह कदम बहुत महत्वपूर्ण होगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshभारत-पाक तनाव के बीच सुरक्षा तैयारियां तेज, बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बल तैनात

Source link