Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा में अपने ही घर के बाहर धरने पर बैठे बुजुर्ग मकान मालिक, पढ़िए पूरी खबर



हाइलाइट्सग्रेटर नोएडा वेस्ट के एस एस्पायर सोसायटी का मामला. आगरा की किराएदार ने मकान पर लगाया ताला, बजुर्ग हो रहे परेशान.आदित्य कुमार
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के राधा कृष्ण सोसायटी में अभी दो दिन पहले फ्लैट ऑनर अपने घर के बाहर किराएदार के खिलाफ धरने पर बैठे थे. बड़ी मशक्कत के बाद किराएदार ने घर सौंपा था. इसी तरह का एक और मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एस. एस्पायर सोसायटी में सामने आया है. लखनऊ से बुजुर्ग दंपति नोएडा आए लेकिन किराएदार ने घर खाली करने से मना कर दिया, जिसके बाद बुजुर्ग दंपति घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठ गए.
2017 से रह रही थी सोसाइटी मेंबुजुर्ग ललितेश्वर लखनऊ में नौकरी करते थे. ललितेश्वर बताते हैं कि रिटायर होने के बाद लगातार फरवरी से घर खाली करने को कह रहे थे लेकिन आगरा की रहने वाली अर्चना चौधरी घर खाली नहीं कर रही थीं. शनिवार को अर्चना ने बोला की हम घर खाली कर देंगे लेकिन जब हम पहुंचे तो घर पर ताला लगा था और हमारी किराएदार लापता थी. सुबह से हम सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं.
डीसीपी, डीएम को दे चुके हैं शिकायतबुजुर्ग ललितेश्वर बताते हैं कि हम जितनी बार घर खाली करने को कहते हैं. वो हमे धमकी देती है. हमने घर खाली कराने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन दोनों को शिकायत दी है. पुलिस कहती है कि यह सिविल का मामला है पुलिस कुछ नहीं कर सकती. उल्टा वो हमे हीं धरने से उठाने के लिए आते हैं.

न्याय मिलने तक बैठे रहेंगेजब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम यहां से नहीं उठेंगे. सोसाइटी के रहने वाले दीपक फुलारा बताते हैं कि महिला मूलतः आगरा की रहने वाली है. पति के देहांत के बाद यहां अपने एक बेटा और बेटी के साथ रहती है. महिला घर पर नहीं थी इस कारण इस बारे में महिला से बात नहीं हो सकी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater noida news, Landlord, Noida Police, UP police, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 20:44 IST



Source link

You Missed

Cancer drug leucovorin may show promise for autism treatment, administration officials say
HealthSep 23, 2025

कैंसर दवा ल्यूकोवोरिन ऑटिज्म के इलाज के लिए आशा की किरण दिखा सकती है, प्रशासन के अधिकारी कहते हैं

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर – अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर से एक ऐसी दवा की ओर इशारा…

सबसे बड़ी कंपनी ने रखा OpenAI के सिर पर हाथ, AI की जंग में डाले $100 अरब
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नहीं जाना पड़ेगा 15 किलोमीटर दूर, मुगलसराय के महिला चिकित्सालय में होंगे सभी जांच, 4 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को सीबीसी जांच के लिए दूर…

Scroll to Top