विजय कुमार/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में बीच रास्ते में लिफ्ट अटकने का मामला थम नहीं रहा है. मंगलवार को ला रेजीडेंसिया सोसाइटी में ऊपर जाते समय लिफ्ट रुक गई, जिसमें 7 बच्चे समेत 10 लोग फंस गए. अंदर से बेल बजाने के बाद भी कोई नहीं आया. करीब 20 मिनट बाद इन बच्चों के परिजन आए तब उन्होंने किसी तरह मेंटेनेंस टीम को बुलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.बता दें कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा में कहीं ना कहीं हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने और बीच में अटक जाने की खबरें लोगों को सता रही थी. इसी कड़ी में मंगलवार को फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ला रेजिडेंसी सोसायटी में ऊपर जाते समय लिफ्ट अटक गई. जब स्कूल से पढ़कर बच्चे लौट थे. तभी वह अपने-अपने पैरेंट्स के साथ फ्लैट में जा रहे थे और बीच में लिफ्ट अटक गई.लिफ्ट में स्कूली बच्चों समेत कुल 10 लोग फंस गए. लिफ्ट के अंदर से बेल बजाने के साथ और भी मदद मांगी, लेकिन करीब 20 मिनट तक कोई भी मदद देने के लिए नहीं आया. करीब 20 मिनट फंसे रहने के बाद बच्चों के परिजन आए. उन्होंने मेंटेनेंस टीम को बुलाकर किसी तरह सभी को बाहर निकाला. हालांकि, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.लिफ्ट खराब होने की समस्या से नहीं मिल रहा छुटकाराएक तरफ तो सोसायटी वासी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अपनी बात को हमेशा रखते रहते हैं. साथ ही निवासियों के लिए लिफ्ट की परेशानी सबब बनी हुई है जो की सुलझाने का नाम नहीं ले रही है. बीते 1 महीने में एक दर्जन से ज्यादा सोसाइटी में लिफ्ट खराब और बीच में अटकने की खबरें आ चुकी हैं. उसके बावजूद समिति की मेंटेनेंस टीम कोई सबक नहीं सीख रही है..FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 19:15 IST
Source link
Final arrangements for Ram temple flag hoisting event in Ayodhya nearing completion
LUCKNOW: Preparations for the Ram Mandir flag-hoisting (Dharma Dhwajaarohan) ceremony in Ayodhya are close to completion, with final…

