विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा : नोएडा-ग्रेटर, नोएडा में मौजूद तमाम ऊंची-ऊंची हाउसिंग सोसायटियों में लोगों को उनके सपनों का घर तो मिल गया है. लेकिन इन सोसायटियों में आए दिन कोई न कोई समस्याएं आती है. जिनकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. कुछ ऐसा ही हो रहा है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में, जहां सोसायटी के अंदर गलत तरीके से पार्किंग अलॉट की जा रही है. जिसकी वजह से यहां के निवासियों को आए दिन दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

अजनारा होम्स सोसायटी जब लोगों ने अपने घर का सपना देखा था तो बिल्डर कंपनी द्वारा उन्हें जो नक्शा दिखाया गया था, उसमें तमाम तरह की सुविधाओं के दावे किए गए थे. साथ ही गाड़ी की पार्किंग और अन्य चीजों के भी बुनियादी इंतजाम की बात की गई थी. लेकिन अब हालत यह है कि सोसायटी में जगह-जगह इलेक्ट्रिक पैनल, फायर फाइटिंग सिस्टम और जनरेटर के सामने गलत तरीके से पार्किंग की जा रही है. जिससे सोसायटी के लोग काफी परेशान रहते हैं, उनका कहना है कि बिल्डर द्वारा मनमानी कर जगह-जगह गलत तरीके से पार्किंग करवाई जा रही है.

सोसायटी में आए दिन होता है झगड़ासोसायटी में रहने वाले विपुल शर्मा बताते हैं कि बिल्डर द्वारा यहां पर पार्किंग को गलत तरीके से अलॉट किया गया है. जिसकी वजह से आए दिन सोसायटी के निवासियों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा होता रहता है. कई बार बिल्डर द्वारा पार्किंग को सही किए जाने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन कई साल बीतने के बाद भी सही तरीके से पार्किंग अलॉट नहीं की गई है.

बेसमेंट पार्किंग नहीं हुआ शुरूअजनारा होम्स सोसायटी में रहने वाले मनीष शांडिल्य ने हमें बताया कि जब उन्होंने यहां पर घर लिया था तो उन्हें बताया गया था कि सोसायटी के बेसमेंट में सभी को पार्किंग अलॉट की जाएगी. लेकिन कई साल बीतने के बाद भी बिल्डर द्वारा बेसमेंट में पार्किंग नहीं बनाई गई है और सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर ही लोगों को अवैध तरीके से पार्किंग अलॉट कर दी गई है. जिसकी वजह से सोसायटी के निवासियों के बीच आए दिन लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं. इसको लेकर बिल्डर कंपनी और नोएडा प्राधिकरण से भी यहां के निवासी कई बार शिकायत दर्ज कर चुके हैं लेकिन कोई रास्ता नहीं निकलता.

जल्द सुलझ जाएगी समस्यासोसायटी के निवासियों की पार्किंग समस्या को लेकर जब हमने बिल्डर कंपनी की तरफ से सोसायटी का मेंटेनेंस देख रही टीम के मैनेजर राजीव कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सोसायटी के निवासियों से समय-समय पर बात की जाती है. हमारी पार्किंग को लेकर भी सोसायटी के निवासियों से बात हुई है और जल्द ही इस समस्या का भी समाधान किया जाएगा और सही जगह ही पार्किंग करवाई जाएगी.
.Tags: Greater noida news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 23:13 IST



Source link