Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा का ये शहर बनने जा रहा अध्‍यात्मिक सिटी, कथा स्‍थल से लेकर वेलनेस सेंटर, मथुरा-वृंदावन की तरह बरसेगा रस



रोजगार और एजुकेशन हब के रूप में पहचान रखने वाले दिल्‍ली-एनसीआर को आने वाले दिनों में आध्‍यात्मि‍क नगरी के रूप में पहचान मिलने जा रही है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को योग, पर्यटन और अध्यात्म लिए जाना जाएगा. यहां की गौर यमुना सिटी में भगवान श्रीकृष्ण की 108 फीट और आदि योगी शिव की 260 फीट ऊंची मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने जा रहीं हैं. इतना ही नहीं राया हेरिटेज सिटी और आगरा अर्बन नोड में इन प्रतिमाओं के अलावा कथा वाचनालय, वेलनेस सेंटर और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बेहद खास होंगे.

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जारी है. इसके चलते यहां औद्योगिक निवेश बढ़ा है और देश-विदेश की बड़ी कंपनियां औद्योगिक इकाइयां लगाने की दिशा में काम कर रही हैं. फिल्म सिटी, पॉड टैक्सी और मेडिकल डिवाइस पार्क यहां के लिए माइल स्टोन साबित होने वाले हैं. इस सब के बीच यमुना सिटी की नई पहचान योग, पर्यटन और अध्यात्म के तौर पर होगी. इसको लेकर यहां पर काम चल रहा है. कई बड़े रियल एस्‍टेट समूह यहां पर आने के लिए तैयार हैं. इन समूहों के आने से यह इलाका पर्यटन की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा.

इस इलाके में रेजिडेंशियल प्रोजेक्‍ट्स लाने की तैयारी कर रहे एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा कहते हैं कि निश्‍चित तौर पर यमुना एक्‍सप्रेसवे के आसपास का इलाका तेजी से विकसित हो रहा है. इसके चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा का तेजी से विकास हो रहा है. अध्‍यात्‍म को बढ़ावा मिलने से यह क्षेत्र लोगों को रहने के लिए भी और बेहतर बन रहा है और लोगों में यहां रहने की दिलचस्‍पी भी बढ़ रही है.

35 हजार मीटर में खुलेगा वेलनेस सेंटरयमुना सिटी में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर की संस्था आश्रम और 12वीं तक के स्कूल स्थापित करेगी. इसके लिए 47000 वर्गमीटर जमीन आवंटित की जा चुकी है. प्राधिकरण ने श्रीश्री रवि शंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 12 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की है. स्पिरिचुअल एंड वेलनेस सेंटर के लिए व्यक्ति विकास केंद्र को 35 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित हुई है. यह संस्था यहां पर 70 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राया हेरिटेज सिटी के साथ आगरा अर्बन नोड में कथा वाचनालय, वेलनेस सेंटर और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का प्रावधान है. विद्यालय और वेलनेस सेंटर के लिए जमीन भी दी जा चुकी है.

वहीं ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अमीश भूटानी कहते हैं कि ग्रेटर नोएडा का अध्‍यात्मि‍क शहर के रूप में स्‍थापित होने से शहर को नई पहचान तो मिलेगी ही इससे आवासीय के साथ कमर्शियल रियल एस्‍टेट को भी लाभ होगा. मथुरा-वृंदावन का जैसा वातावरण लोगों को यमुना सिटी में ही मिलने से सबसे बड़ा लाभ यहां रहने वाले लोगों को होगा. यहां योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र भी खुलने का रास्‍ता साफ हो गया है.

बन रही अध्‍यात्मि‍क पहचानयमुना प्राधिकरण क्षेत्र की गौड़ यमुना सिटी में गौड़ ग्रुप की ओर से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की स्थापना की गई है. यह मूर्ति 108 फीट ऊंची है. यमुना एक्सप्रेसवे से गुजरते समय यह मूर्ति देखी जा सकती है. इसके साथ ही राया में हेरिटेज सिटी प्रस्तावित है. इसकी डीपीआर बन रही है. यहां पर कथा वाचनालय, वेलनेस सेंटर, योग केंद्र, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे. यह क्षेत्र वृंदावन से जोड़ा जाएगा. यह आध्यात्मिक लोगों को अपनी ओर खीचेंगा.
.Tags: Greater noida news, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 13:45 IST



Source link

You Missed

बारादरी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोंडा की ऐतिहासिक बारादरी! नवाबी दौर की निशानी, जो आज भी बयां करती है वैभवशाली इतिहास की कहानी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित बारादरी भवन एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो नवाबी दौर की झलक…

Namaz at Bengaluru Airport Sparks Political Row
Top StoriesNov 10, 2025

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर नमाज का मामला राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है

बेंगलुरु: एक वायरल वीडियो जिसमें केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 में एक समूह के मुसलमानों को ‘नमाज’…

J&K Police recover huge cache of IED-explosives, weapons from Haryana's Faridabad
Top StoriesNov 10, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बड़े पैमाने में आईईडी विस्फोटक और हथियार बरामद किए

नई दिल्ली: देश की राजधानी के निकट एक बड़े तौर पर सफलता हासिल करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने…

Scroll to Top