Greg Barclay: आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने चेताया है कि घरेलू टी20 लीगों की बढती संख्या से बाइलेटरल सीरीज छोटी होती जा रही हैं और अगले दशक में इससे टेस्ट मैचों की संख्या में कटौती हो सकती है. टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का होता है, जिससे दर्शक उसे कम पसंद करते हैं. नवंबर 2020 में आईसीसी चेयरमैन बने बार्कले ने कहा कि अगले साल से शुरू हो रहे अगले भावी दौरा कार्यक्रम को तय करते समय आईसीसी को बड़ी दिक्कतें आएंगी.
चेयरमैन ने दिया ये बयान
आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान बीबीसी के ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ कार्यक्रम में कहा, ‘हर साल महिला और पुरूष क्रिकेट का एक टूर्नामेंट है. इसके अलावा घरेलू लीग्स बढती जा रही हैं. इससे द्विपक्षीय सीरीज छोटी हो रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगले 10 से 15 साल में टेस्ट क्रिकेट खेल का अभिन्न हिस्सा तो रहेगा, लेकिन मैचों की संख्या कम हो सकती है.’
इस फॉर्मेट के भविष्य पर जताई चिंता
ग्रेग बार्कले ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट का उतनी तेजी से विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा,‘टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए घरेलू ढांचा उस तरह का होना चाहिए जो अभी किसी देश में नहीं है. मुझे नहीं लगता कि महिला क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट का उतनी तेजी से विकास नहीं हो रहा है.’
भारत को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘इसके दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम होंगे. खेलने के अनुभव के नजरिए से भी और उन देशों के राजस्व पर भी जिन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिलते खासकर भारत, आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ.’उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों पर इसका असर नहीं पड़ेगा.
(इनपुट: भाषा)

Health Minister Orders Upgrade of Osmania Hospital
Hyderabad: Health minister Damodar Rajanarsimha on Tuesday directed officials to draw up proposals for modernising government teaching hospitals…