Vegetables That Reduce Bad Cholesterol: आजकल जीवनशैली में बदलाव और खानपान में गड़बड़ी के कारण ज्यादातर लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. जिसमें से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या इनमें से एक है. आपको बता दें, हाई कोलेस्ट्रॉल से हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हाई कोलेस्ट्रॉल को मेंटेन करना बहुत जरूरी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वैसे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं- गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल. गुड कोलेस्ट्रॉल से शरीर का मेटाबॉलिज्म सही रहता है, साथ ही ये कई बीमारियों को रोकने में मदद करता है, तो वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती है. तो आइए जानें गर्मियों में कोलेस्ट्रॉल को सामान्य रखने के लिए कौन सी फल और सब्जियों का सेवन करना सही रहेगा.
1. भिंडी है फायदेमंद-भिंडी की सब्जी न केवल पकाने में आसान है, बल्कि इसे खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. इसमें विटामिन-के, विटामिन- सी, विटामिन -ए, मैग्नीशियम, फोलेट और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है, साथ ही यह पचने में भी आसान है.
2. परवल खाएं-परवल में विटामिन-सी, विटामिन-ए, विटामिन-बी1, विटामिन-बी 2 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह काफी स्वादिष्ट सब्जी है, जिसे सभी खाना पसंद करते हैं. यह उच्च कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी मदद करती है. वजन कम करने के लिए भी आप इस सब्जी का सेवन कर सकते हैं.
3. करेला जरूर खाएं-करेला का स्वाद भले ही कड़वा होता है. लेकिन यह सब्जी पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें एंटी ऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को समान्य करते है. यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है.
4. खीरा है गुणकारी-खीरा में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो गर्मी में आपके शरीर में पानी की पूर्ति करता है. इसमें फाइटोस्टेरॉल होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को समान्य रखते है. इसके अलावा, इसमें मौजूद पेक्टिन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में सहायक होता है.
5. तरबूज का करें सेवन-गर्मियों में लोग तरबूज खाना काफी पसंद करते हैं. यह शरीर को ठंडक देने के साथ कई समस्याओं से राहत दिलाता है. यह पोषक तत्वों का खजाना है. इसमें मौजूद लाइकोपीन कोलेस्ट्रॉल के लिए सहायक है. आप अपनी डाइट में तरबूज या इसका जूस शामिल कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
ED Files Fresh Chargesheet Against Chinese Gaming App That Operated During Covid Period
New Delhi: The Enforcement Directorate has filed a fresh chargesheet against an online gaming app that was being…

