भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल के नेतृत्व वाली युवा टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने गिल की बल्लेबाजी की तारीफ में भी जमकर कसीदे पढ़े. गिल ने लीड्स में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका और स्टंप्स तक नाबाद रहे. हालांकि, दूसरे दिन वह अपने रनों में ज्यादा इजाफा नहीं कर सके और 147 रन पर पहुंचकर आउट हो गए. भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए.
गिल की जमकर हुई तारीफ
सौरव गांगुली ने कहा, ‘शुभमन गिल ने बहुत ही अच्छा खेला. उसकी बल्लेबाजी में बहुत सुधार हुआ है. उसे इंग्लैंड में इस तरह बल्लेबाजी करते देखना काफी सुकूनदायक था.’ भारतीय टीम ने लीड्स में अच्छी बल्लेबाजी की है और इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 471 रन बनाए हैं. क्या भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब होगी. इस सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी. टेस्ट में अभी काफी समय बचा हुआ है. भारतीय टीम आगे कैसा खेलती है. इस पर मैच का परिणाम निर्भर करेगा.
गिल ने आलोचकों का मुंह किया बंद
दरअसल, इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. एक युवा कप्तान इंग्लैंड दौरे पर कैसा प्रदर्शन करेगा इस पर सबकी नजर थी. गिल का इंग्लैंड दौरे पर बतौर बल्लेबाज भी अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा था. लेकिन, लीड्स में गिल ने शतक लगाकर अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. गिल ने 227 गेंदों में 147 रन की पारी खेली.
भारत की ऐसी रही पहली पारी
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए. गिल के 147 रन के अलावा ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली. भारत के साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का बल्ला चलता तो भारत का स्कोर 550 के आसपास हो सकता था. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 4 जबकि जोश टंग ने 4 विकेट लिए. ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को 1-1 विकेट मिले.
Nehru papers not missing, 51 cartons of private letters sent to Sonia Gandhi ‘untraceable’: Govt
NEW DELHI: The Ministry of Culture on Wednesday clarified that 51 cartons of Nehru papers were sent to…

