Uttar Pradesh

Greater noida will be cleaned with rs 124 crore this special plan has been made for cleanliness nodssp



ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के गांव और सेक्टरों के अंदरूनी सड़कों की सफाई के साथ ही नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development authority ) गांवों से निकलने वाले कूड़े को उठाकर प्लांट तक पहुंचाने, बल्क बेस्ट जनरेटरों के इनर्ट वेस्ट को उठाने और अब तक अछूते रहे सेक्टरों का कूड़ा उठाने के इंतजाम में भी जुट गया है. प्राधिकरण ने इन कामों के लिए भी इच्छुक कंपनियों से RFP (Request for Proposal) मांगे हैं. इस पर 121 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च का आकलन है. इससे पहले प्राधिकरण ने गांव व शहरों की अंदरूनी सड़कों की सफाई के लिए आरएफपी जारी कर दिया है, जिस पर चार साल में करीब 150 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधीन 124 गांव आते हैं. गांव व शहर मिलाकर ग्रेटर नोएडा में रोजाना करीब 300 टन कूड़ा निकलता है. प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की कोशिशों से पहली बार इन गांवों से निकलने वाले कूड़े को कलेक्शन प्वाइंट से उठाने का विस्तृत प्लान तैयार किया गया है. बल्क वेस्ट जनरेटर से निकलने वाले कूड़े को भी लखनावली स्थित प्लांट तक पहुंचाने का प्लान बनाया गया है. साथ ही सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से अब तक अछूते रह सेक्टरों को भी शामिल किये जाने का प्लान है.
प्राधिकरण ने कंपनियों से मांगे प्रपोजल
इन तीनों कार्यों को करने वाली कंपनी का चयन करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मांगे हैं. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है. कंपनी 10 साल के लिए चयनित की जाएगी. इस काम के लिए प्राधिकरण ने 121.23 करोड़ रुपए खर्च होने का आकलन लगाया है. CEO के निर्देश पर प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मांगे हैं। 22 नवंबर तक डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है.
www.greaternoidaauthority.in और https:/etender.up.nic.in पर जाकर डॉक्यूमेंट अपलोड किया सकते हैं। बिड में सफल कंपनी सभी गांवों, अछूते सेक्टरों और बल्क वेस्ट जनरेटर के इनर्ट वेस्ट को उठाएगी. प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कंपनी का चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर सेंट्रलाइज्ड वेस्ट कलेक्शन सिस्टम को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बता दें, कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इससे पहले गेटर नोएडा के गांवों व सेक्टरों की अंदरूनी सड़कों की सफाई के लिए बिड जारी कर चुका है.
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर डिजिटल तकनीक से रखेंगे नजर 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण डिजिटल तकनीक के जरिए गांव में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की प्रक्रिया पर नजर रखेगा। मसलन, हर घर पर क्यूआर कोड लगेगा. कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी जब भी उस घर से कूड़ा उठाने जाएगा तो वह मोबाइल स्कैनर के जरिए उसे स्कैन करेगा. स्कैन करते ही कूड़ा उठाए जाने की सूचना वेंडर तक पहुंच जाएगी. वेंडर इसकी मासिक सूचना प्राधिकरण के समक्ष रखेगा. ग्रेटर नोएडा के गांव हो या सेक्टर, सभी घरों में क्यूआर कोड लगेगा.
इसी तरह कूड़ा ढोने में लगे वाहनों की निगरानी जियोग्राफिकल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) तकनीक के जरिए भी होगी. इससे कौन सा वाहन किस एरिया में कब गया है, यह जानकारी प्राधिकरण तक पहुंचती रहेगी. कूड़ा न उठने पर निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा एप पर शिकायत कर सकते हैं. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के काम में लगे वेंडर के कर्मचारियों का ब्योरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर होगा, ताकि लोगों को पता रहे कि उनके एरिया में कौन सफाईकर्मी तैनात है. उसका नाम, मोबाइल नंबर व आधार भी अपलोड होगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Aaj ka taaja news, Delhi-NCR News, Greater noida news



Source link

You Missed

Deceased pilot not blamed for Ahmedabad plane crash: Centre to SC
Top StoriesNov 13, 2025

मृत पायलट को अहमदाबाद विमान दुर्घटना के लिए दोषी नहीं ठहराया जाएगा: केंद्र को सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में…

Jaish terror module was planning blasts in six cities on Babri demolition anniversary, reveals probe
Top StoriesNov 13, 2025

बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस पर छह शहरों में बम विस्फोट करने की साजिश रच रहा था जैश आतंकी मॉड्यूल: जांच

लखनऊ: दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश में इसके संदिग्ध स्रोतों की जांच के…

Scroll to Top