Uttar Pradesh

Greater Noida News : ये आपका सच्चा साथी, आपको क्या बनना चाहिए, इसके पास सारे जवाब

Last Updated:November 16, 2025, 23:54 ISTGreater Noida latest news : नौकरी ढूंढना, रिज़्यूमे बनाना, नई स्किल सीखना या करियर बदलना…अक्सर इन कामों में हम किसी न किसी की मदद लेते हैं. कई बार हमें सही या सटीक चीज नहीं मिल पाती, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आपको टॉप क्लास मदद मिलेगी. इसका इस्तेमाल अभी तक 2,00,000 से ज्यादा पेशेवर कर चुके हैंग्रेटर नोएडा. हर कोई अपने करियर को बेहतर बनाना चाहता है, लेकिन सही जानकारी, सही सलाह और सही समय पर सही कदम उठाना आसान नहीं होता. नौकरी ढूंढना, रिज़्यूमे बनाना, नई स्किल सीखना या करियर बदलना—इन सब में काफी समय और मेहनत लगती है. इसी समस्या का हल निकालने के लिए myjobb.ai नाम की कंपनी ने एक नया डिजिटल टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम Carina है. myjobb.ai के सह-संस्थापक श्रेय त्यागी और झलक गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बेनेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कि है. Carina एक तरह का स्मार्ट एआई करियर साथी है, जो हर पेशेवर को उसके करियर से जुड़े फैसले लेने में मदद करता है. Carina को इस तरह बनाया गया है कि यह आपके बारे में सीख सके—आप क्या करते हैं, क्या सीखना चाहते हैं, किस तरह की नौकरी ढूंढ रहे हैं और आगे क्या लक्ष्य है. इसके बाद यह आपको आपके हिसाब से सलाह देती है.

इसलिए बनाया

कंपनी के अनुसार, Carina का इस्तेमाल अभी तक 2,00,000 से ज्यादा पेशेवर कर चुके हैं. लोग बता रहे हैं कि Carina से उन्हें नौकरी खोजने, रिज़्यूमे सुधारने, इंटरव्यू की तैयारी करने और करियर का सही रास्ता चुनने में काफी मदद मिली है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह 24 घंटे उपलब्ध रहती है और तुरंत जवाब देती है. श्रेय त्यागी और झलक गुप्ता ने बताया कि आज भी करियर की दुनिया में बहुत चीजें पुराने तरीके से होती हैं. कई लोग यह नहीं जानते कि कौन सा कौशल सीखें, कौन सी नौकरी उनके लिए सही है, या आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए. इसी वजह से उन्होंने myjobb.ai बनाया, ताकि हर व्यक्ति के पास एक ऐसा डिजिटल साथी हो, जो उसके करियर को सही दिशा दे सके.

आगे क्या

Carina सिर्फ नौकरी ढूंढने वाला टूल नहीं है. यह आपको बताती है कि आपकी स्किल्स मार्केट में कितनी ज़रूरी हैं, कौन से नए कोर्स आप सीख सकते हैं, और किस तरह अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं. यह आपको मोटिवेशन भी देती है और आपकी प्रगति को ट्रैक करती है. आने वाले समय में Carina और भी फीचर्स के साथ लोगों की मदद करेगी. कंपनी का लक्ष्य है कि हर पेशेवर को करियर के हर कदम पर एक समझदार साथी मिले, जो उसका समय बचाए और उसे बेहतर फैसले लेने में मदद करे.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :November 16, 2025, 23:54 ISThomeuttar-pradeshये आपका सच्चा साथी, आपको क्या बनना चाहिए, इसके पास सारे जवाब

Source link

You Missed

Scroll to Top