Uttar Pradesh

Greater Noida News : ‘पति-पत्नी को ज्यादा राहत’, कैसा होगा बजट 2026? देश के टॉप CA ने हटाया पर्दा

Last Updated:January 31, 2026, 22:57 ISTBudget 2026 CA Opinion : विशेषज्ञों का मानना है कि बजट 2026 से न केवल मिडिल क्लास परिवारों की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि युवाओं और महिलाओं के लिए भी नए मौके खुलेंगे. टैक्स में सरलता, जॉइंट टैक्सेशन और नई स्कीम्स के जरिए बजट आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकता है. सरकार को कई व्यावहारिक सुझाव दिए गए हैं, जिनका सीधा फायदा आम लोगों को होगा. वर्तमान में कई मामलों में अलग-अलग कानूनों के तहत दोहरी पेनाल्टी लग जाती है, जो खत्म की जा सकती है. सरकार युवाओं, महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए नई स्कीम्स लागू कर सकती है.ग्रेटर नोएडा. आगामी बजट 2026 को लेकर देश में चर्चा जोरों पर है. सरकार इस बार कैसी राहत लेकर आएगी, कयाल लगाए जाने लगे हैं. लोकल 18 ने इस बारे में ग्रेटर नोएडा के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CAs) उनकी राय जानी. हमसे बात करते हुए ICAI के अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा, वरिष्ठ CA हर्षद देशपांडे और नवनीत कुमार जैन ने कहा कि यह बजट आम परिवारों और मिडिल क्लास टैक्सपेयर के लिए कई राहत और नए अवसर लेकर आ सकता है. सीए चरणजोत सिंह नंदा ने बताया कि ICAI ने सरकार को बजट मेमोरेंडम के माध्यम से कई व्यावहारिक सुझाव दिए हैं, जिनका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिल सकता है. उन्होंने मुख्य रूप से फैमिली या जॉइंट टैक्सेशन पर जोर दिया.

घटेगा बोझ

नंदा ने बताया कि यदि पति-पत्नी दोनों की आय को संयुक्त टैक्सेशन में लाया जाए, तो परिवारों की कुल टैक्स देनदारी कम हो सकती है. इससे न केवल टैक्स बोझ घटेगा, बल्कि रिबेट और स्टैंडर्ड डिडक्शन जैसे फायदे भी बढ़ेंगे. इसका परिणाम यह होगा कि घर में डिस्पोजेबल इनकम अधिक रहेगी और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सीए नंदा ने कहा कि कि टैक्स प्रणाली को सरल और न्यायसंगत बनाया जाए. वर्तमान में कई मामलों में अलग-अलग कानूनों के तहत दोहरी पेनाल्टी लग जाती है, जो करदाताओं के लिए जटिलता और परेशानी का कारण बनती है. ICAI ने इस समस्या का समाधान सुझाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में केवल एक ही पेनाल्टी लागू की जाए. इससे टैक्स सिस्टम अधिक पारदर्शी और करदाताओं के लिए आसान बनेगा.

सीए हर्षद देशपांडे ने कहा कि यह देश के बिजनेस और आर्थिक विकास के लिए महत्त्वपूर्ण कदम होगा. यूरोपियन यूनियन के साथ हाल ही में हुए बड़े ट्रेड डील और टैरिफ सुधारों के चलते बजट में व्यापार को बढ़ावा देने वाले उपाय देखने को मिल सकते हैं. टैक्सेशन में होने वाले सुधारों से आम जनता को सीधे लाभ मिलने की संभावना है. सरकार युवाओं, महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए नई योजनाएं लागू कर सकती है, जिससे समाज के सभी वर्गों को आर्थिक सहायता और अवसर मिलेंगे.

विकास में तेजी

सीए नवनीत कुमार जैन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने युवाओं और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. बजट 2026 में भी कंपनियों और व्यवसायों को टैक्स बेनिफिट मिलने की उम्मीद है. जॉइंट टैक्सेशन जैसी व्यवस्था से परिवारों को राहत मिलेगी और कर प्रणाली में सरलता आएगी. सरकार का फोकस रोजगार, निवेश और आर्थिक प्रगति पर रहेगा, जिससे देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी आएगी.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 31, 2026, 22:57 ISThomeuttar-pradesh’पति-पत्नी को ज्यादा राहत’, कैसा होगा बजट 2026? देश के टॉप CA ने हटाया पर्दा

Source link

You Missed

Scroll to Top