Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा समाचार: जी बी यू और एचसीएल फाउंडेशन के बीच समझौता, ग्रामीण खिलाड़ियों को मिलेगा खेल व शिक्षा का सुनहरा अवसर

ग्रेटर नोएडाः गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और एचसीएल फाउंडेशन ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों का गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना पूरा हो सकेगा। उन्हें यहां के एक्सीलेंस सेंटर में बेहतर खेल अभ्यास का भी मौका मिलेगा।

जीबीयू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने बताया कि एमओयू के बाद ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों का यहां पढ़ने का सपना साकार होगा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय अपने अगले अकादमिक काउंसिल की बैठक में खेल कोटे से दाखिले देने पर फैसला करेगा। इससे सैकड़ों युवा खिलाड़ियों को नियमित खेल अभ्यास के साथ जीबीयू में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। अभी तक यहां खेल कोटे से विद्यार्थियों को प्रवेश देने का प्रविधान नहीं है।

करीब 500 से अधिक युवा खिलाड़ियों को खेल के साथ शिक्षा से जोड़ने के लक्ष्य को लेकर दोनों संस्थानों ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें विशेषकर बालिकाएं और वंचित समुदायों के युवा खेल के क्षेत्र में सशक्त बनेंगे। इसमें जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को चिह्नित कर राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का प्रयास होगा।

खेल अभ्यास व आवासीय सुविधा मिलेगी

इस पहल के तहत खिलाड़ियों को कोचिंग, पोषण सहायता, अकादमिक मार्गदर्शन और आवास जैसी सुविधाएं मिलेंगी, ताकि उनका समग्र विकास हो सके। एमओयू पर जीबीयू के रजिस्ट्रार डा. विश्वाश त्रिपाठी और एचसीएल फाउंडेशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डा. निधि पुंडीर ने हस्ताक्षर किए। डॉ. निधि पुंडीर ने कहा कि एचसीएल फाउंडेशन का स्पोर्ट्स फार चेंज कार्यक्रम के तहत 64311 खिलाड़ियों को सहायता दी जा चुकी है, जिसमें 50.7 प्रतिशत महिलाएं और 169 पैरा-एथलीट शामिल हैं।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 4, 2025

Ground Report: बरसात में जलभराव से लोग बेहाल, अमेठी की जनता बोली… सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क पता लगाना मुश्किल

Last Updated:September 04, 2025, 23:28 ISTAmethi News: अमेठी जिले की सड़कों की बदहाल स्थिति ग्रामीणों की रोजमर्रा की…

Scroll to Top