रिपोर्ट: आदित्य कुमारनोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी अजनारा ले गार्डेन में तेंदुआ की दहशत अभी शांत भी नहीं हुई थी कि यहीं की एक और सोसाइटी में फिर तेंदुआ देखा गया. अजनारा ले गार्डेन में घूमते दिखे तेंदुए को वन विभाग की टीम पकड़ने में लगी हुई है, वहीं दूसरी सोसाइटी से आई तेंदुए की सूचना ने सर्च टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि, सूचना के बाद दूसरी सोसाइटी में भी वन विभाग के लोग पहुंच गए हैं.दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जू-1 सोसाइटी के गेट नंबर दो पर सुबह के वक्त जब लोग वॉक पर थे, तभी उन्होंने वहां तेंदुआ देखा. वन विभाग की टीम ने भी वहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन दोपहर तक तेंदुए का कोई निशान नहीं मिला. जानवरों के हित के लिए काम करने वाली कावेरी राणा भारद्वाज ने बताया कि हमारी और वन विभाग की टीम साथ में सर्च अभियान चला रही है. फॉरेस्ट रेंजर राम अवतार ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है.दो जगह दिखे तेंदुए एक या अलग-अलग, जांच जारीजू-1 सोसाइटी में दिखा तेंदुआ और अजनारा ले गार्डन सोसाइटी में देखा गया तेंदुआ एक ही हैं या अलग, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. वन विभाग के लोगों की मानें तो दोनों एक ही हो सकते हैं, लेकिन पक्के तौर पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वन विभाग के अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है. दोनों सोसाइटी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 20:36 IST
Source link

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Getty Images James “Jamie” Redford may have died in 2020, but his life and…