Uttar Pradesh

ग्राउंड रिपोर्टः ठंड से बचने के लिए गाजियाबाद में बनाए गए हैं 22 रैन बसेरे, क्या हैं सुविधाएं? रियलटी चेक में निकली यह हकीकत

Last Updated:December 20, 2025, 07:21 ISTGhaziabad Ground Report: गाजियाबाद में ठंड को देखते हुए नगर निगम ने 22 स्थायी और 7 अस्थायी रैन बसेरे बनाए हैं. न्यूज़ 18 ने इन रैन बसेरों में पहुंचा रियलिटी चेक किया गया. जहां कंबल, गद्दा, हीटर, अलाव और शौचालय जैसी सुविधाएं मौजूद मिलीं. हालांकि यहां सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत बताई गई.रैन बसेरा.गाजियाबाद में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। जिले में कुल 22 स्थायी रैन बसेरे संचालित हैं, जबकि नगर निगम की ओर से 7 अस्थायी रैन बसेरे भी बनाए गए हैं. इन रैन बसेरों में ठहरने वालों को कंबल, गद्दा, शौचालय, लाइट, टीवी, हीटर और अलाव जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

नगर निगम के इन दावों की हकीकत जानने के लिए न्यूज़ 18 की टीम ने रियलिटी चेक किया. टीम ने गाजियाबाद के नसीरपुर फाटक, राजनगर इलाके और नई रेलवे स्टेशन के पास बने अस्थायी रैन बसेरों का जायजा लिया. मौके पर नगर निगम द्वारा बताई गई सुविधाएं मौजूद पाई गईं. रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को दो कंबल, गद्दा, हीटर, लाइट, टीवी और अलाव की सुविधा दी जा रही है. साथ ही शौचालय की भी उचित व्यवस्था है, जिससे ठंड के मौसम में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

हालांकि रैन बसेरों में तैनात गार्ड्स ने बताया कि रात के समय कुछ नशे के आदी लोग भी यहां पहुंच जाते हैं, जिससे कभी-कभी दिक्कतें पैदा होती है. गार्ड्स का कहना है कि यदि रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं या पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, तो सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सकती है.

नगर निगम की ओर से रैन बसेरों में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री दर्ज की जाती है. आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, नाम और पता नोट करने के बाद ही लोगों को ठहरने की अनुमति दी जाती है.

कुल मिलाकर रियलिटी चेक में नगर निगम के दावे काफी हद तक सही साबित होते नजर आए और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिलती दिखी.About the AuthorLalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :December 20, 2025, 07:21 ISThomeuttar-pradeshठंड से बचने के लिए गाजियाबाद में बनाए गए हैं 22 रैन बसेरे, क्या हैं सुविधाएं?

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

तेज रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, यमुना एक्सप्रेसवे पर नई व्यवस्था लागू, अब टोल पर ही थमाई जाएगी चालान पर्ची

Yamuna Expressway News: यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद अब प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड…

Scroll to Top