आगरा के इस रेलवे स्टेशन पर जीरो सुरक्षा व्यवस्था, ये बड़ी चूक बन ना जाए आफत
उत्तर प्रदेश के आगरा में दिल्ली बम धमाके के बाद से पूरे देश में अलर्ट जारी है और हर छोटे-बड़े स्थानों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. आगरा के ताजमहल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई स्थलों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. हर किसी आने-जाने वाले की चेकिंग और पूछताछ की जा रही थी, लेकिन आगरा शहर के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है.
आगरा रेलवे स्टेशन में असानी से कोई भी टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर सकता है. स्टेशन पर ना तो कोई पुलिस का जवान दिखा और ना ही चेकिंग के लिए मेटल डिडेक्टर दिखे. अधिकारीयों की यह लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए. आगरा ईदगाह रेलवे स्टेशन से हजारों लोग अपनी यात्रा करते हैं. यह स्टेशन शहर के बीच बना हुआ है. स्टेशन के नजदीकी ही पुलिस लाइन और जिला मुख्यालय बना है. आसपास आबादी वाला क्षेत्र है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर यहां व्यवस्था शून्य है.
आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर जब हम ग्राउंड जीरो पर पहुंचे तो यहां सुरक्षा के नाम पर मजाक चल रहा था. स्टेशन पर ना तो कोई पुलिस कर्मी दिखा और ना ही अंदर प्रवेश से पहले कोई चेकिंग की गई. स्टेशन पर मेटल डिडेक्टर तक कहीं नजर नहीं आ रहे थे. आसानी से लोग स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर आ जा रहे थे. ऐसे में यहां सुरक्षा के दावे फेल दिखाई दिए. अब यह अधिकारीयों की लापरवाही कहें या अनदेखी, लेकिन यह किसी दिन एक बड़ा हादसा ना करा दे, क्योंकि यहां से कोई भी यात्री आसानी से ट्रेन में सफर कर किसी घटना को अंजाम दे सकता है.

