Last Updated:January 24, 2026, 22:43 ISTMeerut News: शहर के नाले एक बार फिर मौत का कारण बन गए. मेरठ में कई नालों के किनारे आज भी न तो बाउंड्री है, न चेतावनी संकेत. ऐसे ही खतरनाक हालात के बीच शुक्रवार को कैंट बोर्ड क्षेत्र के आबू नाले पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अनियंत्रित रिक्शा सीधे नाले में जा गिरा। इस हादसे में रिक्शा सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.ख़बरें फटाफटमेरठ. विकास को लेकर शासन प्रशासन की ओर से भले ही लाख दावे किए जाते हैं. लेकिन, जमीनी स्तर पर उसका कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंजीनियर युवराज की नाले में गिरने के कारण मृत्यृ हो गई थी. कुछ इसी तरह का नजारा अब मेरठ के आबू नाला में देखने को मिला.
मेरठ के अबू नाला में एक रिक्शा अनियंत्रण होकर नाले में गिर गया था. जिसमें रिक्शा चालक युवक की मौत हो गई है. ऐसे में जिस तरह से नालों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम होने चाहिए, वह देखने को नहीं मिल रहे हैं. इन्हीं बातों को देखते हुए लोकल ग्राउंड पर व्यापारियों से खास बातचीत की.
सफाई के दावे लेकिन फिर भी स्थिति बदहालव्यापारी संजय ने कहा कि मेरठ के नाले सफाई और सुरक्षा को लेकर नगर निगम और कैंट बोर्ड की ओर से भले ही नालों की सफाई को लेकर विभिन्न प्रकार के दावे किए जाते हैं. लेकिन, जमीनी स्तर के हालात देखेंगे तो यह है कि वह कूड़े के डेढ़ से सिमटे हुए रहते हैं. जिस कारण वह दलदल के समान बने रहते हैं. यही कारण है कि ई-रिक्शा चालक भी समय रहते ही नहीं निकल पाया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
ज्ञापनों के बाद भी नहीं होती कारवाई व्यापारी राजीव ने बताया कि जनवरी माह में उनके ओर से संबंधित कैंप बोर्ड के अधिकारियों को ज्ञापन देकर नाले की साफ सफाई के साथ उसकी बाउंड्री करने के लिए मांग की गई थी. जिसमें अधिकारियों की ओर से आश्वासन तो दिया गया था. लेकिन, अभी तक उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. उसे लगता है कि अधिकारियों को सिर्फ हादसे का इंतजार रहता है.
सुरक्षा के होंगे विशेष इंतजामवहीं, दूसरी ओर कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने भी नाले का निरीक्षण कर जल्द से जल्द फेंसिंग प्रक्रिया को पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने लोकल-18 की टीम से भी बातचीत करते हुए बताया कि नाले की फेंसिंग करने के लिए पूर्व में आदेश जारी किए गए हैं. बारिश के वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. लेकिन, रविवार से ही यह कार्य शुरू हो जाएगा. जिससे कि भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना ना हो. साथ ही, उन्होंने बताया कि नाले की सफाई समय पर होती रहती है. अभी भी टीम में लगाई गई है. जो जेसीबी के माध्यम से नाले की सफाई कर रहे हैं. बताते चलें कि संबंध में रिक्शा चालक के परिवार द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी जगह पर एक गाड़ी गिरने की घटना भी हुई थी. साथ ही, यहां समय-समय पर विभिन्न जानवर भी गिरते रहते हैं. ऐसे में देखना होगा कि अधिकारियों द्वारा कब बेहतर कार्य किया जाएगा.About the AuthorMadhuri Chaudharyपिछले 4 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और फिलहाल News18 में कार्यरत हूं. इससे पहले एक MNC में भी काम कर चुकी हूं. यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बीट कवर करती हूं. खबरों के साथ-साथ मुझे…और पढ़ेंLocation :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2026, 22:42 ISThomeuttar-pradeshमौत को दावत दे रहे हैं मेरठ के नाले, सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, जानिए

