Sports

Graeme Smith on Rahul Tewatia reaction on twitter after team india selection ind vs ire | Team India: ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए इस क्रिकेटर को लगी फटकार! टीम सेलेक्शन पर निकाली थी भड़ास



Team India: साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के सामने आयरलैंड की चुनौती है. आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम सेलेक्शन के बाद एक युवा खिलाड़ी ने मौका ना मिलने पर ट्विटर कर अपनी नाराजगी जताई थी. अब इस खिलाड़ी को एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी सलाह दी है. 
इस दिग्गज ने दी खिलाड़ी को सलाह
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat titans) को चैंपियन बनाने में ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का काफी बड़ा योगदान था. लेकिन तेवतिया को अफ्रीका के बाद अब आयरलैंड दौर के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है. तेवतिया ने टीम में न चुने जाने से निराश होकर ट्विटर पर अपनी निराशा जताई थी, इसलिए अब साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने उन्हें एक अहम सलाह दी है और खेल पर ध्यान देने को कहा है. 
परफॉर्मेंस पर फोकस करने की जरूरत 
पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने तेवतिया को सलाह दी है कि उन्हें ट्विटर पर नहीं बल्कि अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए. ग्रीम स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, ‘भारत में टीम का सलेक्शन बहुत मुश्किल है क्योंकि यहां बहुत टैलेंट है. द्रविड़ और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में कंडीशन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को चुन लिया होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं तेवतिया को कहूंगा ट्विटर के बजाय परफॉर्मेंस पर फोकस करें और आगे जब आपका समय आए तो सुनिश्चित करें की कोई आपको बाहर न रख सके.’
राहुल तेवतिया का वायरल ट्वीट
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)  ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद एक ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा था, ‘उम्मीदें आहत हुईं’. हुल तेवतिया ने इस साल गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. 



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Scroll to Top