Grace Harris Explosive Batting in Lords The Hundred Womens Competition London Spirit vs Oval Invincibles | 15 चौके-8 छक्के, 100 गेंदों में 176 रन! लॉर्ड्स में विस्फोटक बैटिंग का सितम, नंबर-4 पर उतरकर इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही

admin

Grace Harris Explosive Batting in Lords The Hundred Womens Competition London Spirit vs Oval Invincibles | 15 चौके-8 छक्के, 100 गेंदों में 176 रन! लॉर्ड्स में विस्फोटक बैटिंग का सितम, नंबर-4 पर उतरकर इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही



The Hundred Women’s Competition शुरू हो चुका है. लंदन में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में विस्फोटक बैटिंग देखने को मिली. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने बल्ले से गेंदबाजों की क्लास ली. लंदन स्पिरिट टीम के लिए खेलते हुए हैरिस ने ओवल इन्विंसिबल के खिलाफ लॉर्ड्स में यह तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 42 गेंदों में 89 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे लंदन स्पिरिट ने 100 गेंदों में 176 रन का स्कोर खड़ा किया. बता दें कि मैच में दोनों ही टीमें 100-100 गेंदें खेलती हैं.
नंबर-4 पर उतरकर गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया
लंदन स्पिरिट की टीम ने पहले बैटिंग की. शुरुआत अच्छी नहीं मिली, क्योंकि टीम के 40 रन पर दो विकेट गिरे गए. इसके बाद तीन और चार नंबर की बल्लेबाज कॉर्डेलिया ग्रिफ्फिथ और ग्रेस हैरिस ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया. ग्रिफ्फिथ ने 29 गेंदों में 50 रन ठोके तो हैरिस का बल्ला पारी की अंत तक बोलता रहा. ग्रिफ्फिथ ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, हैरिस ने नाबाद रहते हुए 42 गेंदों में 89 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 200 से ऊपर स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 
— The Hundred (@thehundred) August 5, 2025
​ये भी पढें: फिर आएगा चौके-छक्कों का तूफान… टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को मिली खुशखबरी
15 चौके-8 छक्के, 100 गेंदों में 176 रन
लंदन स्पिरिट टीम ने कॉर्डेलिया ग्रिफ्फिथ और ग्रेस हैरिस की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया. इस टीम के बल्लेबाजों ने पारी में कुल 15 चौके और 8 छक्के ठोके, जिससे ओवल इन्विंसिबल को जीत के लिए 177 रन का टारगेट मिला. लंदन स्पिरिट की जॉर्जिया रेडमायने (0), किरा छतली (19), चार्ली नॉट (1) और डानिएल गिब्सन (2) का बल्ला नहीं चला. इसी वोंग 2 रन बनाकर नाबाद रहीं.
— The Hundred (@thehundred) August 5, 2025
​ये भी पढें: 10 टेस्ट और 588 गेंद… पहले विकेट को सालों तरसता रहा ये भारतीय खिलाड़ी, दर्ज किया ये अनचाहा रिकॉर्ड
ऐसी रही ओवल इन्विंसिबल की बॉलिंग
ओवल इन्विंसिबल की बॉलिंग पर नजर डालें तो मारिजैन कैप और ताश फर्रांट ने दो-दो विकेट जरूर लिए. मारिजैन ने 20 गेंदों में 23 रन देकर यह विकेट चटकाए, जबकि ताश ने 20 गेंदों में 39 रन लुटा दिए. इनके अलावा रयाना मैकडोनाल्ड ने 20 गेंदों में 20 रन दिए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. फोएबे फ्रेंक्लिन ने 10 गेंदों में बिना विकेट हासिल किए 24 रन दिए. सोफिया स्माले को एक और अमांडा वेलिंग्टन को कोई विकेट नहीं मिला. अमांडा सबसे महंगी साबित हुईं. उन्होंने 15 गेंदों में 38 रन दिए.



Source link