भारत सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कुछ कफ सिरप के उपयोग पर रोक लगा दी है. सरकार ने दवा निर्माताओं को निर्देश दिया है कि वे इन सिरप की पैकिंग, लेबल पर स्पष्ट रूप से यह चेतावनी लिखें कि यह दवा चार साल से कम उम्र के बच्चों को न दी जाए.
यह निर्णय 15 अप्रैल को जारी अधिसूचना के तहत लिया गया है. सरकार ने खास तौर पर क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट और फिनाइलफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड के मिश्रण वाले सभी दवाओं की बिक्री, निर्माण और वितरण को बैन किया है.
इसे भी पढ़ें- खुद से दवा गटक रहे तो संभलिए! अमेरिकी डॉक्टर ने कहा ‘मिठाई’ की तरह खा रहे भारतीय
बच्चों के लिए सेफ नहीं ये दवा
सरकार ने जो दवाएं बैन कि वह आमतौर पर सर्दी, खांसी और एलर्जी की दवाओं में इस्तेमाल होती हैं. क्लोरफेनिरामाइन एक एंटीहिस्टामिन है जो एलर्जी के लक्षणों को कम करता है, जबकि फिनाइलफ्राइन एक डीकन्जेस्टेंट है जो नाक की सूजन को कम करता है.
क्या है खतरा
क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट और फिनाइलफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड कंपाउंड वाले दवाओं को छोटे बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक बताया है. इससे कोमा, मिर्गी, यहां तक जान जाने का खतरा भी हो सकता है.
इन मेडिसिन ब्रांड को लेबल पर लिखनी होगी ये बात
सरकार के इस फैसले का असर एस्कोरिल फ्लू ड्रॉप, एलेक्स (ग्लेनमार्क), टी-मिनिक (हेलियन), और मैक्सट्रा (जुवेंटस हेल्थकेयर) जैसी पॉपुलर दवाओं पर पड़ा है. इन सभी ब्रांड्स को अब अपने लेबल पर चेतावनी लिखनी होगी कि यह दवा 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है.
इसे भी पढ़ें- मां बनने वाली उम्र में दिख रहे ये 5 संकेत, तो समझें बच्चेदानी के निचले हिस्से में बना रहा कैंसर ट्यूमर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
SC seeks Rajasthan government's reply on plea challenging anti-conversion law
JAIPUR: In a significant move, the Supreme Court has issued a notice to the Rajasthan government on the…

