Gourd Crop Fertilizer Tips- Prepare Homemade Fertilizer for Better Yield in Fields, Uttar Pradesh News

admin

अर्चना तिवारी मिल गईं, कटनी की बेटी 12 दिन बाद बरामद, एसपी रेल ने खोले राज

Last Updated:August 19, 2025, 23:49 ISTआजमगढ़ के किसान अगर लौकी की खेती कर रहे हैं और पौधों में फल नहीं निकल रहे हैं, तो चिंता की जरूरत नहीं है. घर पर तैयार की गई एक खास खाद खेत में डालने से न सिर्फ लौकी के पौधे हरे-भरे हो जाएंगे, बल्कि पैदावार भी द…और पढ़ेंआजमगढ़: सब्जी की व्यावसायिक खेती करने वाले किसानों के लिए फसल की अधिक पैदावार ही मुनाफे की कुंजी होती है, लेकिन कई बार खेतों में बोई गई सब्जियां अनुमान के मुताबिक उपज नहीं देतीं, जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है. वहीं कुछ फसलें ऐसी भी होती हैं जो महज डेढ़ से दो महीने में तैयार होकर किसानों को मोटा लाभ देती हैं. लौकी भी उन्हीं में से एक है. अगर आपके खेत में लौकी की फसल लगी है और समय पर फल नहीं निकल रहे हैं, तो आप घर पर ही एक खास खाद तैयार कर सकते हैं, जिससे कुछ ही दिनों में लौकी के पौधे फलों से लद जाएंगे.

लौकी की बेहतर पैदावार के लिए मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाना जरूरी है. आमतौर पर किसान इसके लिए रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप प्राकृतिक तरीके से भी मिट्टी को उपजाऊ बना सकते हैं. इसके लिए खेत की मिट्टी में 30% वर्मी कम्पोस्ट, 30% रेत और थोड़ा नीम का खली मिलाएं। इसके बाद इसमें कोकोपीट या धान की भूसी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. यह मिश्रण पौधों की जड़ों को पोषण देगा और पैदावार बढ़ाएगा.

सरसों की खली का उपयोग
लौकी की उपज बढ़ाने के लिए सरसों की खली बेहद कारगर साबित होती है. इसके लिए खली को 24 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें, फिर इस पानी को छानकर पौधों में डालें। 10 से 15 दिन के अंतराल पर यह प्रक्रिया दोहराएं. इससे फूल झड़ने की समस्या कम होगी और पौधों में ढेर सारी लौकियां निकलने लगेंगी.

इन बातों का भी रखें ध्यानलौकी की पैदावार बढ़ाने के लिए कुछ अन्य कारक भी अहम हैं. पौधों को पर्याप्त धूप मिलनी चाहिए, क्योंकि अच्छी धूप से पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है और फल ज्यादा निकलते हैं. साथ ही सिंचाई भी संतुलित होनी चाहिए. फूल आने के बाद पानी की मात्रा थोड़ी कम कर दें और सिर्फ मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए ही पानी दें.Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :August 19, 2025, 23:49 ISThomeagricultureलौकी की फसल पर नहीं आ रहे फल?, घर पर तैयार करें यह खाद, बंपर होगी पैदावार

Source link