गोरखपुर यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू होगा 1 साल का B.Ed, बचेगा स्टूडेंट्स का समय, ये है तैयारी

admin

बड़ी ही दिलचस्प है बहराइच के बुजुर्ग भुलई की कहानी! बुढ़ापे में भी जारी संघर्ष

Last Updated:May 09, 2025, 13:59 ISTGorakhpur: गोरखपुर यूनिवर्सिटी 2026-27 सेशन से एक साल की बीएड प्रोग्राम शुरू करेगी. तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्दी ही ये प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपनी सहूलियत के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं. X

ये कोर्सेस यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन बिल्डिंग में चलाए जाएंगे हाइलाइट्सगोरखपुर यूनिवर्सिटी 2026-27 से एक साल का बीएड शुरू करेगी.स्टूडेंट्स के पास एक, दो और चार वर्षीय बीएड के विकल्प होंगे.नई शिक्षा नीति के तहत बीएड को करियर-फ्रेंडली बनाया गया.गोरखपुर: गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDUG) ने पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए एक साल का बीएड कोर्स शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. 4 वर्षीय बीएड प्रोग्राम को एनसीटीआई से मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी को यह नया कोर्स शुरू करने की अनुमति मिली है. यह कोर्स 2026-27 सत्र से शुरू होगा. अब स्टूडेंट्स के पास तीन ऑप्शन होंगे, एक वर्षीय, दो वर्षीय और चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम.

इंटरमीडिएट पास स्टूडेंट्स के लिए चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड, ग्रेजुएट्स के लिए दो साल का और पोस्टग्रेजुएट्स के लिए एक साल का बीएड प्रोग्राम उपलब्ध रहेगा. वहीं कुलपति पूनम टंडन ने बताया कि नई सुविधा से छात्रों को काफी मदद मिलेगी. खास करके बीएड करने वाले स्टूडेंट को इसमें सबसे ज्यादा फायदा होगा.

नई एजुकेशन पॉलिसी के अनुरूप बदलाव2015 से पहले राज्य के अधिकतर टीचिंग कॉलेजों में एक साल का बीएड चलता था, लेकिन इसके बाद इसे 2 साल का कर दिया गया. नतीजतन, स्नातक के बाद बीएड करने में स्टूडेंट्स को कुल पांच साल लगने लगे. अब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार एजुकेशन को ज्यादा करियर-फ्रेंडली और फ्लेक्सिबल बनाने के लिए यूनिवर्सिटी ने यह बदलाव किया है.

इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी तैयार4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिए यूनिवर्सिटी ने बीएससी-बीएड, बीए-बीएड और बीकॉम-बीएड कोर्स की अंतिम तैयारी शुरू कर दी है. कला (Art), साइंस (Science) और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 52 टीचर्स का सेलेक्शन भी हो चुका है. ये कोर्सेस यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन बिल्डिंग में चलाए जाएंगे और प्रैक्टिकल क्लासेस संबंधित विभागों में होंगी.

छात्रों के लिए हो सकता है बेहतर ऑप्शनइस बदलाव के साथ गोरखपुर यूनिवर्सिटी अब बीएड एजुकेशन के हर लेवल के स्टूडेंट्स को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार विकल्प दे पाएगी. इससे न सिर्फ स्टूडेंट्स का समय बचेगा, बल्कि करियर की शुरुआत भी जल्दी हो सकेगी. वहीं यह छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा. स्टूडेंट्स अपनी मर्जी और जरूरत के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं.
Location :Gorakhpur,Uttar Pradeshhomecareerगोरखपुर यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू होगा 1 साल का B.Ed, जानें क्या है तैयारी

Source link